Advertisment

पत्नी से अलग होकर बुरी तरह टूटे Indraneil Sengupta, बोले- काफी डिस्टर्बिंग...

इंद्रनील सेनगुप्ता ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बरखा बिष्ट संग अपनी शादी और तलाक से जुड़े कई खुलासे किए. साथ ही उन्होंने अपनी बेटी के बारे में भी बात की.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Indraneil Sengupta Barkha Bisht

Indraneil Sengupta, Barkha Bisht

Advertisment

Indraneil Sengupta-Barkha Bisht: टीवी इंडस्ट्री में एक समय में पावर कपल रहे  इंद्रनील सेनगुप्ता और एक्ट्रेस बरखा बिष्ट अपनी OTT पर आई नई फिल्म 'चलती रहे जिंदगी' (Chalti Rahe Zindagi) को लेकर चर्चा में हैं. दोनों ने अपने शादी के 14 साल बाद  तलाक ले लिया था.  अब हाल ही में एक इंटरव्यू में  इंद्रनील ने अपनी शादी और तलाक से जुड़े कई खुलासे किए साथ ही अपनी बेटी के बारे में भी बात की. एक्टर ने कहा कि वो तलाक के बाद काफी टूट गए थे. 

14 साल बाद लिया तलाक

'ये है चाहतें', 'जमाई राजा' जैसे सीरियल्स में नजर आ चुके इंद्रनील सेनगुप्ता ने शादी के 14 साल बाद एक्ट्रेस बरखा बिष्ट (Barkha Bisht) से तलाक पर पहली बार बात की है. एक्टर ने कहा- 'अभी तलाक की अर्जी कोर्ट में डाली है और प्रोसीजर चल रहा है. हम दोनों अलग हो गए हैं. साल 2022 से अलग रह रहे थे. फिर फाइनली तलाक लेने का फैसला लिया. ये एक ऐसा इंसिडेंट होता है, जहां कोई खुश नहीं होता.' इसके अलावा एक्टर ने ये भी बताया कि ये सब उनके लिए काफी ज्यादा डिस्टर्बिंग था.

ये भी पढ़ें- Citadel Honey Bunny Teaser: रोमांस के बीच वरुण-सामंथा का दिखा जबरदस्त एक्शन, जानें कब होगी रिलीज?

'मेरे लिए ये काफी डिस्टर्बिंग था'

इंद्रनील सेनगुप्ता ने आगे कहा- 'मेरे लिए ये काफी डिस्टर्बिंग था. बुरा असर भी इसने डाला. क्योंकि शादी में सिर्फ दो लोग शामिल नहीं होते. ये दो परिवारों के बीच भी होती है. काफी सारे लोग इसमें शामिल रहते हैं. हमारे इंडियन कल्चर में शादी को इतनी अहमियत दी जाती है कि तलाक एक बहुत बड़ा टैबू माना जाता है. इस वजह से आप पर दबाव और भी बढ़ जाता है. लोग आपको जज करते हैं. आपको नसीहत देते हैं. पर मुझे लगता है कि हम सभी पढ़े-लिखे इंडिपेंडेंट लोग हैं. शहरी जिंदगी जी रहे हैं और शहरी जिंदगी की हमारी अपनी चुनौतियां हैं.' 

कैसी है फिल्म 'चलती रहे जिंदगी'?

एक्टर की  फिल्म  'चलती रहे जिंदगी' की बात करें तो इसमें वह बरखा बिष्ट  के साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि इस फिल्म की शूटिंग कपल के अलग होने से पहले हुई थी. फिल्म में बरखा बिष्ट और इंद्रनील के अलावा सिद्धांत कपूर, सीमा बिस्वास, त्रिमाला अधिकारी, रोहित खंडेलवाल जैसे कलाकार शामिल है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम की गई है. फिल्म ‘चलती रहे जिंदगी’ एक फिल्मावली जैसी है. इसमें तीन कहानियां बुनने में एक ऐसे इंसान की मदद ली गई है, जिसके पास दुनिया में खोने को कुछ है ही नहीं. फिल्म को दर्शकों की ओर से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है. 

ये भी पढ़ें-  जब 16 साल की होगी राहा, कौन सी फिल्म दिखाएंगे नाना महेश भट्ट? नाम सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान

indraneil barkha bisht divorce Chalti Rahe Zindagi barkha bisht indraneil sengupta Barkha Bisht Sengupta
Advertisment
Advertisment
Advertisment