/newsnation/media/media_files/2025/02/10/IglaKSORwCSRdm7n00T9.jpg)
इंडियाज गॉट लेटेंट
India's Got Latent: समय रैना एक स्टैंड-अप कॉमेडियन, यूट्यूबर और शतरंज प्रमोटर हैं. जो कि हाल ही में 'कौन बनेगा करोड़पति' में भी नजर आए थे. जिसके बाद वो सुर्खियों में आए थे. अब वो हाल ही में अपने शो को लेकर चर्चा में बने हुए है. उनका शो आज हर किसी की जुबान पर छाया हुआ है. समय रैना का मोस्ट पॉपुलर शो इंडियाज गॉट लेटेंट एक कॉमेडी शो है. जिसमें आपको कॉमेडी देखने को मिलेगी.
यहां देख सकते है शो
इस शो की बात करें तो यह शो यूट्यूब पर स्ट्रीम होता है. इसे आप समय रैना के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. उनके शो में अब तक कई सेलेब्स आ चुके हैं. जैसे की रैपर रफ्तार, पूनम पांडे, राखी सावंत, भारती सिंह और अब हाल ही में उनके शो में फेमस यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया भी नजर आए है.
मिलियन में आते हैं व्यूज
यह शो काफी पॉपुलर है और इसके हर एपिसोड पर मिलियन व्यूज मिलते हैं. शो के हाल ही एपिसोड में यूट्यूबर आशीष चंचलानी, अपूर्व मुखीजा, रणवीर इलाहाबादिया ने हिस्सा लिया था. शो में रणवीर इलाहाबादिया ने एक ऐसा सवाल कर दिया. जिसको लेकर अब चारों तरफ बवाल मचा हुआ है.
रणवीर ने पूछा ये सवाल
दरअसल रणवीर ने शो में आए कंटेस्टेंट से पूछा कि, 'क्या आप अपने पेरेंट्स को पूरी जिंदगी में हर दिन इंटीमेट होते हुए देखना चाहोगे या फिर आप एक बार उन्हें ज्वॉइन करना चाहोगे?' रणवीर का ये सवाल सुनने के बाद समय रैना भी चौंक जाते हैं. इसका जवाब देते हुए वो कहते हैं, ‘अरे ये इनके पॉडकास्ट के रिजेक्टेड सवाल हैं.'
कानूनी पचड़े में फंसे
'ये क्या सवाल है. क्या हो गया है रणवीर भाई को.’ वहीं अब रणवीर अपने इस अश्लील कमेंट को लेकर अब कानूनी पचड़े में फंसते नजर आ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक रणवीर के साथ साथ इस मामले में समय रैना के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई गई है. हालांकि अब इस मामले पर रणवीर ने फैंस से माफी भी मांगी है. समय रैना एक पॉपुलर यूट्यूबर हैं. जिनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. अपने चैनल से हर महीने वो लाखों रुपए की कमाई करते हैं.