आंखों के सामने हुई थी पति की मौत, पहलगाम अटैक विक्टिम की पत्नी ने Indian Idol के स्टेज पर सुनाया वो डरवाना मंजर

Indian Idol Season 16: टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 16' के रिपब्लिक स्पेशल एपिसोड में आज शहीद की विधवा पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने दिल दहला देने वाला किस्सा सुनाने वाली हैं.

Indian Idol Season 16: टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 16' के रिपब्लिक स्पेशल एपिसोड में आज शहीद की विधवा पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने दिल दहला देने वाला किस्सा सुनाने वाली हैं.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
aishanya dwivedi martyrs widow breaks down on Indian Idol Season 16 stage talks on Pahalgam attack

Photograph: (Sony Tv)

Indian Idol Season 16: टीवी के पॉपुलर सिंगिंग रिएलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 16' में गणतंत्र दिवस स्पेशल एपिसोड होने वाला है. जिसे आतंकी हमले के पीड़ितों और भारतीय सेना के जवानों को समर्पित किया जाएगा है. हाल ही में इसका प्रोमो सामने आया था जिसे देखकर फैंस काफी इमोशनल हो गए थे. जिसके बाद दर्शक इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं जो कि आज रात 9 बजे टीवी पर टेलीकास्ट होने वाला है. 

Advertisment

रिलीज हुआ था प्रोमो 

आपको बता दें कि हाल ही में जो प्रोमो सामने आया था उसमें पहलगाम हमले में मारे गए एक टूरिस्ट की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी स्टेज पर आकर उस खौफनाक दिन की कहानी सुनाती नजर आ रही हैं. वो बताती हैं कि आतंकियों ने उनके पति को उनकी आंखों के सामने गोली मार दी थी, जिसे याद करते हुए वो खुद को रोक नहीं पाईं और फुट-फुटकर रो पड़ीं. महिला ने बताया कि उनकी शादी को सिर्फ दो महीने ही हुए थे और इतनी जल्दी उनकी खुशहाल दुनिया उजड़ गई. ऐशान्या काफी इमोशनल होकर आगे बताया कि उनका पति और वो पहलगाम अटैक के सबसे पहले विक्टिम थे. महिला ने आगे कहा कि एक आतंकी उनके पास आकर उनके पति के माथे पर गोली रख कर दोनों से पूछा था कि वो "हिंदू है, मुसलमान?" जिसके बजवाब में जैसे ही दोनों ने हिंदू कहा सेकंड में आतंकी ने गोली चला दी.

ऐशान्या ने जवानों को किया सलाम 

ये सब सुन कर वहां मौजद सभी लोग काफी इमोशनल हो गए. वहीं ऐशान्या ने वहां मंच पर बैठे भारतीय सेना के जवानों को सलाम करते हुए कहा कि सेना ने उनके पति समेत 26 बेगुनाह लोगों की मौत का बदला लिया है. जिसके लिए ऐशान्या द्विवेदी हमेशा आभारी रहेंगी. उनकी इन बातों में दर्द के साथ-साथ गर्व भी साफ झलक रहा था. इंडियन आइडल 16 (Indian Idol 16) का ये खास एपिसोड आप आज रात 9 बजे सोनी टीवी पर और अगर आप इसे ओटीटी पर देखना चाहते हैं तो सोनी लिव पर भी देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Republic Day 2026: अनुपम खेर, सनी देओल से आलिया भट्ट तक, इन सेलेब्स ने फैंस को दी रिपब्लिक डे की शुभकामनाएं

indian idol indian idol 16
Advertisment