/newsnation/media/media_files/2024/10/29/zuDUNA9zDECOhEumwMwJ.jpg)
/newsnation/media/media_files/2024/10/29/AM4zNxaqqP35Lxa9Gnnf.jpg)
Deepika-Ranveer
इस साल बॉलीवुड कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने घर लक्ष्मी का स्वागत किया है. दोनों अपनी नन्ही परी के साथ पहली दिवाली मनाएंगे. दीपिका ने सितंबर में एक बेटी को जन्म दिया था.
/newsnation/media/media_files/2024/10/29/MQZ7eMCs1NYOur5e8YlV.jpg)
Varun-Natasha
एक्टर वरुण धवन इसी साल जून में एक बेटी के पिता बने हैं. एक्टर अपनी बेटी और पत्नी के साथ पहली दिवाली मनाने वाले हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/10/29/zFLfvTS2lr4WpVKvApLL.jpg)
Richa-Ali Fazal
ऋचा चड्ढा और अली फजल भी इसी साल पेरेंट बने हैं. उनके घर जुलाई में एक बिटिया रानी आई थीं. कपल बेटी के साथ पहली दिवाली मनाने वाले हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/10/29/2SVDimJFLbvbX9ufZhNg.jpg)
Mashaba gupta-Neena Gupta
फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता अक्टूबर में एक बेटी की मां बनी हैं. नानी बनने के बाद नीना गुप्ता पहली दिवाली अपनी नातिन के साथ मनाएंगी.
/newsnation/media/media_files/2024/10/29/kNGuMEKqX8VSrXzQH2mA.jpg)
Anushak-Virat kohli
बॉलीवुड के हॉट कपल अनुष्का शर्मा और विराट कोहली ने भी फरवरी में बेटे अकाय का स्वागत किया है. अकाय के साथ कपल पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगे.
/newsnation/media/media_files/2024/10/29/guGaj9Z5G6Wg4RiSdLWu.jpg)
Vikrant Massey
एक्टर विक्रांत मैसी भी इसी साल फरवरी में पिता बने हैं और पत्नी और बेटी के साथ पहली दिवाली को मनाने जा रहे हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/10/29/kbDDL0tWDORpDytqPUAq.jpg)
Yami Gautam
एक्ट्रेस यामी गौतम इसी साल मई में एक बेटे की मां बनी थीं. वह अपने पहले बच्चे के साथ पहली दिवाली सेलिब्रेट करने वाली हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/10/29/GYiPMaeP68sLNARwPjBC.jpg)
Drishti Dhami
इस साल कई टीवी स्टार्स भी पेरेंट बने हैं जिनमें एक्ट्रेस दृष्टि धामी शामिल हैं. दृष्टि ने करवाचौथ पर बेटी को जन्म दिया है और बेटी के साथ पहली दिवाली मनाने तैयार हैं.
/newsnation/media/media_files/2024/10/29/EI5PqWxMPsKEhBqyRT4Q.jpg)
Prince-Yuvika Choudhary
टीवी स्टार कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी भी इसी साल एक बच्ची के पेरेंट बने हैं और मिलकर बेटी की पहली दिवाली सेलिब्रेट करेंगे.