/newsnation/media/media_files/2025/05/08/6oQSR3d5hdf7E9tyMYzf.jpg)
India Pakistan
India Pakistan: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं. इनमें इंडस वॉटर ट्रीटी को सस्पेंड करना और व्यापार पर रोक लगाने से लेकर पाकिस्तानी स्टार्स के इंस्टाग्राम अकाउंट बैन करना भी शामिल है. इसी बीच अब भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा फैसला ले लिया है. चलिए हम आपको बताते हैं आखिर अब ऐसा क्या हुआ है.
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ लिया बड़ा फैसला
दरअसल, MIB ने OTT प्लेटफॉर्म्स पर पाकिस्तानी ड्रामा चैनल्स जैसे ARY Digital, Har Pal Geo और Hum TV को भी बैन कर दिया, जो भारत में काफी पॉपुलर थे. जी हां, 8 मई 2025 को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) ने सभी OTT प्लेटफॉर्म्स, मीडिया स्ट्रीमिंग ऐप्स और डिजिटल इंटरमीडियरीज़ को सख्त आदेश दिया है कि पाकिस्तान से जुड़ा कोई भी कंटेंट- चाहे वेब सीरीज़, फिल्म, गाना, पॉडकास्ट हो तुरंत हटा लिया जाए. ये आदेश फ्री और सब्सक्रिप्शन दोनों तरह के कंटेंट पर लागू है और तत्काल प्रभाव से शुरू हो गया है. इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए जरूरी कदम बताया गया है, क्योंकि इस समय भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है.
सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से जारी हुआ बयान
आपको बता दें कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय की तरफ से एक बयान जारी किया गया है. इसमें कहा गया है कि 'राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में, भारत में चलने वाले सभी OTT प्लेटफॉर्म, मीडिया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म और मीडिएटर्स को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी वेब-सीरीज, फिल्में, गाने, पॉडकास्ट और दूसरे स्ट्रीमिंग मीडिया कंटेंट को तत्काल प्रभाव से बंद कर दें, चाहे वे सब्सक्रिप्शन बेस्ड मॉडल पर उपलब्ध हों या नहीं, जो पाकिस्तान में बने हैं.
#BREAKING: India bans all Pakistani content in the interest of national security from all OTT platforms, media streaming platforms and intermediaries operating in India.
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) May 8, 2025
Advised issued to discontinue web-series, films, songs, podcasts and other streaming media content, whether… pic.twitter.com/wCxbgXuEg6
ये भी पढ़ें: Operation Sindoor के बीच बंदूक लिए घूमती दिखीं राखी सावंत, कभी थी पाकिस्तान की बहू बनने की चाहत