Anushka Sharma spotted in perth test Stadium: इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच पर हर किसी की नजरें टिकी हुई है. इस बार ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे पर्थ टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल कर दिखाया है. उन्होंने पर्थ में कंगारू बल्लेबाजों के चारों खाने चित्त करते हुए पंजा खोला. ऐसे में जसप्रीत बुमराह की सोशल मीडिया पर खूब तारीफ हो रही है. इसी बीच अब हाल ही में अनुष्का शर्मा की झलक भी कैमरे में कैद हो गई है, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज छाई हुई है, जिनमें फैंस को 'विरुष्का’ मूमेंट देखने को मिल रहा है. ये झलकियां फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
स्टेडियम में दिखा 'विरुष्का’ मूमेंट
दरअसल, जब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ऑल आउट किया तो इस दौरान विराट कोहली ने मुठ्ठी भरते हुए मैदान पर अपना जोश दिखाया. वहीं विराट का ये मोमेंट कैप्चर करने के तरंत बाद कैमरे ने सीधे अनुष्का के ऊपर फोकस किया. इस दौरान अनुष्का-विराट की खुशी को देखकर राहत की सांस लेती दिखीं, इसके बाद स्माइल करते हुए तालियां बजाने लगीं. सोशल मीडिया पर अब इस विरुष्का मूमेंट को देखकर फैंस काफी खुश हो गए हैं.
अनुष्का शर्मा का वर्कफ्रेंट
वहीं अनुष्का शर्मा के वर्कफ्रेंट की बात करे तो आखिरी बार उन्हें शाहरुख खान की फिल्म 'जीरो' में देखा गया था, जो साल 2018 में रिलीज हुई थी. बेटी वामिका के जन्म के बाद से ही अनुष्का लंबे समय से ब्रेक पर चल रही हैं. हालांकि अब काफी समय के बाद एक्ट्रेस अपने प्रोडक्शन की फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ के साथ बॉलीवुड में वापसी करेंगी. इस फिल्म में अनुष्का भारतीय महिला टीम की स्टार गेंदबाज झूलन गोस्वामी के किरदार को प्ले करते हुए नजर आएंगी.
ये भी पढ़ें- Raza Murad birthday 2024: जब रजा मुराद के जन्म पर डॉक्टर ने बोला 'गुंडा हुआ है', जानें दिलचस्प किस्सा