सपना चौधरी की छोटी घघरिया पर अटकी सबकी नजरियां, लटके- झटके देख फैंस हुए बेताब

Sapna Choudhary Dance Video: सपना चौधरी अपने ठुमके और डांस से दर्शकों को दीवाना बना देती हैं. सपना के डांस वीडियोज अक्सर वायरल होते रहते हैं. इसी बीच सपना एक वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-25-Sep-2024-07-55-PM-9707

सपना के घघरिया पर अटकी सबकी नजरियां

Sapna Choudhary Dance Video: हरियाणवी एक्ट्रेस सपना चौधरी (Sapna Choudhary) अपनी कातिल अदाओं से हमेशा ही अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं. उनका डांस देखने के लिए बूढ़े-जवान सभी बेताब नजर आते हैं. नया हो या पुराना सपना का हर गाना सोशल मीडिया पर तबाही मचा देता है. अक्सर सपना के वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं, जिसमें उनका अंदाज देख फैंस बेकाबू हो जाते हैं. 

Advertisment

सपना के घघरिया पर अटकी सबकी नजरियां

इसी बीच सपना का लेटेस्ट डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. इस वीडियो में सपना काले कुर्ते और लाल लहंगे में अपने ठुमकों से कहर ढाती नजर आ रही हैं. हसीना का ये किलर डांस फैंस को दीवाना बना रहा है, आप भी देखें सपना का ये लेटेस्ट डांस वीडियो, जिसमें 'वह गोरी रे थोड़ी हलवे हलवे चाल' पर गदर मचा रही हैं. वहीं वीडियो में सपना के छोटी घघरिया पर भी सबकी नजरियां अटकी दिख रही हैं. सपना का ये धांसू लुक भी लोगों के बीच चर्चा में है.वहीं इस लुक के साथ सपना का हेयरस्टाइल भी काफी अलग है, कर्ली खुले बाल में देसी छोड़ी अपने लटके-झटकों से फैंस को मदहोश करती नजर आ रही हैं. सपना का ये वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहा है.

सपना के ठुमकों पर अटक जाती है फैंस की सांसें

बता दें कि सपना चौधरी को हरियाणवी इंडस्ट्री की एक मशहूर डांसर और सिंगर माना जाता है. उन्होंने दर्शकों के बीच में अपनी एक खास जगह बनाई है. सपना ने स्टेज डांस शो के जरिए अपने करियर की शुरुआत की और अभी के समय पर वह एक सेलिब्रिटी बन गई है. उनका कोई भी गाना आते ही सोशल मीडिया पर छा जाता है. फिलहाल इस वक्त उनका ये वीडियो लोगों के बीच खूब चर्चा में है.वहीं गानों के अलावा सपना अपने सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर भी सुर्खियों में बनी रहती हैं. वो अक्सर अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. 

ये भी पढ़ें- Jhanak Upcoming Twist: बोस हाउस में होगा हाई वोल्टेज ड्रामा, झनक-अनिरुद्ध की होंगी राहें अलग

latest-news Dancer Sapna Chaudhary Actor Dancer Sapna Chaudhary big boss fame sapna choudhary trending news Viral Video bigg boss sapna chaudhary
      
Advertisment