Advertisment

'जब वे हमें छोड़कर...', 'KBC 16' में अमिताभ बच्चन ने किया इस करीबी को खोने का दुख जाहिर

KBC 16: अमिताभ बच्चन 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस शो में वह गेम के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े किस्से भी शेयर करते रहते हैं. इसी बीच हाल ही में शो में उन्होंने किसी अपने को खोने का दर्द जाहिर किया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (37)dv df rv

बिग बी ने शो में जाहिर किया अपना दुख

Advertisment

KBC 16: बच्चन परिवार आए दिन सुर्खियों में बना रहता है. इन दिनों जहां एक तरफ ये परिवार अभिषेक और ऐश्वर्या की तलाक को लेकर चर्चा में है. तो वहीं दूसरी तरफ अमिताभ बच्चन अपने शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं. फैंस बिग बी को इस शो में काफी ज्यादा पसंद करते हैं. उनके गेम खेलने के अंदाज लोगों को काफी एंटरटेन करता है. 

बिग बी ने शो में जाहिर किया अपना दुख

वहीं बिग बी इस शो में गेम खेलने के अलावा अपनी अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में भी कुछ न कुछ शेयर करके चर्चा में बने रहते हैं. इसी बीच हाल ही में 'केबीसी 16' में बिग बी ने बताया कि जब उन्होंने किसी अपने को खो दिया था तो उसकी मौत की घटना से उन्हें उबरने में टाइम लग गया था. दरअसल 'कौन बनेगा करोड़पति 16’ के अपकमिंग एपिसोड में बेंगलुरु की थर्ड ईयर की कंप्यूटर साइंस स्टूडेंट अनन्या विनोद हॉट सीट पर नजर आएंगी.

बिग बी को इस करीबी को खोने का आज भी है गम

इस एपिसोड का प्रोमो वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमें बातचीत के दौरान अनन्या ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि उनके पास कोई पालतू जानवर है. इस पर बिग बी ने कहा कि ‘मेरे पास एक डाॅगी था, लेकिन जब वे गुजर जाते हैं, तो उसके जाने के गम से उबरना बहुत मुश्किल होता है. उसके बाद और पेट नहीं रखा मैनें. जया ने मुझसे कहा कि मैं और पालतू जानवर न रखूं, क्योंकि जब वे हमें छोड़कर चले जाते हैं तो यह बहुत दुखद होता है. क्योंकि वह पालतू जानवर भी परिवार का हिस्सा बन जाते है.’ वहीं अपने बात को जारी रखते हुए बिग बी ने आगे मुस्कुराते हुए कहा, ‘मेरी नातिन नव्या के पास अब ‘अल्फी’ नाम का एक कुत्ता है, जो एक गोल्डन रिट्रीवर है.  

ये भी पढ़ें- पकड़ी गई मलाइका अरोड़ा की चोरी! इस हसीना का स्टाइल काॅपी कर पार्टी में इतराती नजर आईं मल्ला

latest-news News in Hindi Kaun Banega Crorepati 16 Kaun banega crorepari Entertainment News in Hindi Amitabh Bachchan
Advertisment
Advertisment
Advertisment