गुड न्यूज: ऐश्वर्या राय के घर आई खुशखबरी! मिसेज बच्चन को मिला नया साल का नायाब तोहफा

Aishwarya Rai Bachchan’s red wedding lehenga: ऐश्वर्या राय को लेकर हाल ही में एक गुड न्यूड सामने आई है, जिसे सुनकर यकीनन उनके फैंस भी खुशी से झूम उठेंगे. गुड न्यूज जानने के लिए पढ़े ये पूरी खबर.

Aishwarya Rai Bachchan’s red wedding lehenga: ऐश्वर्या राय को लेकर हाल ही में एक गुड न्यूड सामने आई है, जिसे सुनकर यकीनन उनके फैंस भी खुशी से झूम उठेंगे. गुड न्यूज जानने के लिए पढ़े ये पूरी खबर.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Prreoject - 2024-12-24T182540.940

ऐश्वर्या राय के नाम जुड़ा ये बड़ा सम्मान

Aishwarya Rai Bachchan’s red wedding lehenga: ऐश्वर्या राय बच्चन बाॅलीवुड की काफी वेलनोन एक्ट्रेस में से एक है. एक्ट्रेस इंडस्ट्री में न सिर्फ अपनी एक्टिंग को लेकर अपनी खूबसूरती को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. ऐश्वर्या ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में की है, जिसमें उनकी एक्टिंग ने हर किसी का दिल जीत लिया. यही वजह है कि ऐश्‍वर्या को ‘हम दिल दे चुके सनम’और‘देवदास’ सहित कई फिल्मों के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड भी मिल चुका हैं. अभी कुछ समय पहले ही एक्ट्रेस को पोन्नियिन सेलवन -2 के लिए भी बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से नवाजा गया था. 

Advertisment

ऐश्वर्या राय के नाम जुड़ा ये बड़ा सम्मान

हालांकि बीते कुछ समय से ऐश्वर्या राय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. लंबे समय से उनके और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की खबरें छप रही थी. हालांकि जब बीते दिनों कपल बेटी के स्कूल फंक्शन में साथ दिखे तो हर किसी कि बोलती बंद हो गई. इसी बीच अब हाल ही में  ऐश्वर्या राय को लेकर एक गुड न्यूड सामने आई है, जिसे सुनकर यकीनन उनके फैंस भी खुशी से झूम उठेंगे.

ऑस्कर में पहुंचा ऐश्वर्या का लहंगा

दरअसल, खबर है कि ऐश्वर्या का वो लंहगा जो उन्होंने साल 2008 में आशुतोष गोवारिकर की पीरियड ड्रामा फिल्म 'जोधा अकबर' में पहनी थी उसे  म्यूजियम में रखा जाएगा .ऐश्वर्या के इस रेड कलर के आइकॉनिक लहंगे को डिजाइनर नीता लुल्ला ने तैयार किया था, जिसमें एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते ही बन रही थी. नीता लुल्ला का ये लहंगा मास्टरपीस है, जिसका दीदार अब पूरी दुनिया करने जा रही है. ऑस्कर म्यूजियम ने इस लहंगे को अपने अपकमिंग एग्जीबिशन के लिए डिस्प्ले में रखा है.

जानिए ऐश्वर्या राय के लहंगे की खासियत

ऐश्वर्या राय के इस लहंगे पर जरदोजी का बारीक काम किया गया है, जो कि पुराने समय की टेक्निक को दिखाती है. इसके साथ ऐश्वर्या राय ने कुंदन से जरा भारी-भरकम हार पहना था, जिसपर मोर भी बना हुआ था. लहंगे के साथ-साथ गहने का डिजाइन भी बेहद शानदार था जो कि एक्ट्रेस के लुक को बेहद आकर्षक बना रहा था. एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज ने इसको लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो लहंगा एक डमी को पहनाया गया है. इस वीडियो में ‘जोधा अकबर’ के कुछ सीन्स भी हैं, जिसमें ऋतिक रोशन अकबर के किरदार में नजर आ रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- जो तेरा है वो...', मलाइका अरोड़ा ने अर्जुन से ब्रेकअप के बाद 'बैंक अकाउंट' पर की बात, जानिए पूरा माजरा

Entertainment News in Hindi Bollywood News Aishwarya Rai Hrithik Roshan हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Abhishek Bachchan एंटरटेनमेंट न्यूज Aishwarya Rai News oscar 2025 Jodhaa Akbar Aishwarya lehenga Aishwarya rai wedding lehenga from film jodha akbar
      
Advertisment