इम्तिआज अली ने आलिया भट्ट के 'हाईवे' वाले किरदार पर कही ये बात, 'उनके लिए फिल्म आसान नहीं थी'

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म मेकर इम्तिआज अली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट के बारे में कई बातें रिवील की है जिनका संबंध उनकी फिल्म 'हाईवे' से है.

बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्म मेकर इम्तिआज अली ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट के बारे में कई बातें रिवील की है जिनका संबंध उनकी फिल्म 'हाईवे' से है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
djdjdmmd

Image Credit: Social Media

Imtiaz Ali On Alia Bhatt: बॉलीवुड फिल्म मेकर इम्तिआज अली, जिन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए कई शानदार फिल्में बनाई है, जिसमें 'सोचा ना था', 'जब वी मेट', 'रॉकस्टार', लैला मजनू, और 'अमर सिंह चमकीला' जैसी आइकोनिक फिल्में शामिल है, हाल ही में अपने एक और कल्ट मास्टरपीस के बारे में ढेर सारी बातें की हैं जिनका रिलेशन बॉलीवुड स्टार आलिया भट्ट से है.

Advertisment

मैंने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' नहीं देखी थी

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इम्तिआज ने बताया कि आलिया को फिल्म में लेने से पहले, उन्होनें आलिया की कोई फिल्म नहीं देखी थी. डायरेक्टर साहब ने कहा 'हमारे काम में कोई कॅल्क्युलेशन नहीं है, यह एक नार्मल प्रक्रिया है, मैंने सोचा था कि मैं 'हाईवे' के लिए एक 30 वर्षीय, फेमस अभिनेता को चुनूंगा, कोई ऐसा व्यक्ति जिसने दुनिया देखी हो और जो स्क्रीन पर विद्रोह की भावना को पोर्ट्रे कर सके, लेकिन जब मैं आलिया से मिला, तो मैंने सोचा, कि ये लड़की मेरी कहानी का पात्र निभा सकती है.'

इम्तिआज ने आगे बताया 'आलिया उस समय सिर्फ 18 साल की थी, लेकिन उसमें वह भावनात्मक गहराई थी जो फिल्म के किरदार के लिए बहुत जरुरी थी, हालांकि उसने तब ज्यादा काम नहीं किया था, और मैंने उसकी फर्स्ट फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' भी नहीं देखी थी, लेकिन जिस तरह से वह स्क्रीन पर बोलती थी, वह मेरे लिए बहुत आकर्षक था, उसमें एक ऐसा गुण था जो इस किरदार के लिए बहुत ज्यादा शानदार था.'

'महेश भट्ट ने किया था फिल्म के लिए राजी'

आगे बात करते हुए इम्तिआज ने बताया 'मैं उस वक्त आलिया के घर जाता था और भट्ट साहब उन्हें फिल्म करने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे थे, हालांकि तब वो थोड़ी डरी हुई थीं, क्योंकि फिल्म के मैक्सिमम सीन्स में वो थीं जिसकी वजह से उन्हें सेल्फ डाउट हो गया था कि क्या वह ये फिल्म कर पाएंगी, क्योंकि आलिया जैसी एक्ट्रेस के लिए ये फिल्म और उससे जुड़ी चुनौतियां आसान नहीं थीं.'

'जब वी मेट' की गीत थीं फर्स्ट चॉइस

इम्तिआज ने इंटरव्यू के दौरान ये भी खुलासा किया कि 'हाईवे' के लिए पहले वो करीना कपूर को चुनना चाहते थे, इम्तिआज ने कहा 'जब मैं लिख रहा होता हूं, तो मेरे दिमाग में एक किरदार होता है, जब आप लोगों से मिलते हैं, तो वे किरदार की भावना से मेल खाते हैं, मैं हमेशा से करीना को जब वी मेट के लिए चाहता था, शुरू में ऐसा नहीं हो रहा था, लेकिन फिर वह फिल्म करने के लिए आ गईं और गीत की भूमिका के लिए वह मेरी पहली पसंद थी, जिसके बाद मैंने उन्हें 'हाईवे' के किरदार के लिए भी सोचा था क्योंकि मैं उनके काम करने के मेथड से वाकिफ था पर बाद में मैंने अपना मन बदला और आलिया को ये मौका देने के लिए खुद को समझाया था.'

2014 में रिलीज हुई फिल्म 'हाईवे' में आलिया भट्ट के साथ दिग्गज अभिनेता रणदीप हूडा भी शामिल थे, दोनों की केमिस्ट्री और स्क्रीन प्रजेंस को खूब सराहां गया था जो आलिया के करियर में एक बहुत बड़ी गेम चेंजर साबित हुई थी.

ये भी पढ़ें: 

Bollywood News in Hindi Alia Bhatt Imtiaz Ali Mahesh Bhatt highway Entertainment Bollywood News actress kareena kapoor Alia Bhatt-Mahesh Bhatt Alia Bhatt acting Current Bollywood News Bollywood News Today actor alia bhatt alia bhatt actress bollywood news latest hindi bollywood news Aalia Bhatt Actress Alia Bhatt Actor Kareena Kapoor Highway movie alia bhatt father mahesh bhatt
      
Advertisment