New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/13/CzS1Yrnzr4sgzRhmVqOh.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
सोशल मीडिया पर पाकिस्तान की एक लड़की रातो-रात चर्चा में आगई है. इसे पाकिस्तान की वायरल गर्ल नाम दिया जा रहा है. आइए जानते हैं आखिर इमशा रहमान कौन हैं?
Imsha Rehman MMS Video: गूगल पर इमशा रहमान नाम ट्रेंड कर रहा है. ये एक पाकिस्तानी लड़की है जो टिक टॉक बनाती है. उसका एक प्राइवेट वीडियो लीक हो गया है. इमशा पाकिस्तान की एक मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है. वह लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. इसकी वजह एक प्राइवेट एमएमएस वीडियो है. दावा किया जा रहा है कि इमशा का अश्लील MMS वीडियो लीक हो गया है जिसमें वह न्यूड नजर आ रही हैं. पाकिस्तान की इस हसीना के लिए फैंस दीवाने हो गए और उस वीडियो का लिंक सर्च कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग इमशा के बारे में जानना चाहते हैं.
कैसे वायरल हुईं इमशा रहमान
इमशा रहमान 22 साल की हैं और वो पाकिस्तान की रहने वाली हैं. वह सोशल मीडिया पर एक पॉपुलर इन्फुलएंसर हैं. अपनी खूबसूरती और ग्लैमर के लिए इमशा इंस्टाग्राम से लेकर टिकटॉस्ट (Tiktok) ऐप पर काफी फेमस हैं. उन्होंने वीडियो के जरिए अपनी पहचान बनाई है. इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर अपने कमाल के कंटेंट से इमशा को खूब स्टारडम मिला है.
ब्यूटी टिप्स से वायरल हुईं इमशा
इमशा सोशल मीडिया पर अक्सर ब्यूटी टिप्स, डेली लाइफ और लेटेस्ट फैशन पर वीडियो बनाती हैं. इंस्टाग्राम पर करोड़ों लोग इमशा को फॉलो करते हैं, लेकिन एक प्राइवेट MSS ने इमशा की इमेज खराब कर दी. इस आपत्तिजनक वीडियो को लेकर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. इसके बाद इमशा ने अपना टिक टॉक और इंस्टा हैंडल डिलीट कर दिया है.
फैंस बोले AI या डीपफेक है वीडियो
हालांकि लीक वीडियो को लेकर कंफर्म नहीं है कि वो इमशा का ही है या नहीं. इमशा के फैंस का कहना है कि ये AI टेक्नोलॉजी या डीपफेक के जिरए तैयार किया गया है. इमशा ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट हटा दिए हैं. उन्होंने वायरल वीडियो को लेकर कोई रिएक्शन नहीं दिया है.
कुछ समय पहले पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक का भी एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था. तब लोग मिनाहिल मलिक को जमकर ट्रोल कर रहे थे. लोगों ने आरोप लगाए कि मिनाहिल मलिक ने सस्ती पब्लिसिटी के लिए खुद अपना वीडियो वायरल करवाया था.
ये भी पढ़ें- लो जी! रुपाली गांगुली के लीगल एक्शन से डर गई सौतेली बेटी, छोड़कर भागी सबकुछ
ये भी पढ़ें- Salman Khan को धमकाया...मांगे 5 करोड़, 24 साल के लड़के की बिश्नोई गैंग के नाम गुंडई