IMDb की 2026 की सबसे ज्यादा वेटेड फिल्मों में SRK की 'King', टॉप-3 रणबीर कपूर की 'रामायण' और थलापति विजय की 'जन नायगन'

IMDb Most Anticipated Films 2026: आईएमडीबी ने साल 2026 की सबसे मच अवेटेड भारतीय फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. तो चलिए हम आपको बताते हैं इस लिस्ट में कौन- कौन सी फिल्में हैं.

IMDb Most Anticipated Films 2026: आईएमडीबी ने साल 2026 की सबसे मच अवेटेड भारतीय फिल्मों की लिस्ट जारी कर दी है. तो चलिए हम आपको बताते हैं इस लिस्ट में कौन- कौन सी फिल्में हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
IMDb Most Anticipated Films 2026

IMDb Most Anticipated Films 2026

IMDb Most Anticipated Films 2026: साल की शुरुआत के साथ ही, फैंस अपने पसंदीदा सितारों को बड़े पर्दे पर शानदार प्रदर्शन करते देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वहीं इस साल कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज होने वाली हैं जिनमें बड़े सितारे नजर आएंगे. लेकिन इनमें से सबसे मच अवेटेड फिल्म कौन सी है? इस सवाल का जवाब हाल ही में जारी आईएमडीबी की 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित भारतीय फिल्मों की लिस्ट में मिलेगा. तो चलिए फिर हम आपको भी इसके बारे में डिटेल में सब कुछ बताते हैं. 

Advertisment

पहले नंबर पर है ये फिल्म

आईएमडीबी की साल 2026 की 20 सबसे मच अवेटेड भारतीय फिल्मों की लिस्ट में 10 हिंदी फिल्में, पांच तेलुगु फिल्में, तीन तमिल फिल्में, एक मलयालम फिल्म और एक कन्नड़ फिल्म शामिल हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' है, जो दो साल से अधिक समय बाद रिलीज हो रही है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख खान के साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी. इसके अलावा फिल्म में दीपिका पादुकोण और अभिषेक बच्चन अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे.

IMDb 2026 की लिस्ट 

शाहरुख खान की ‘किंग’ के बाद दूसरे स्थान पर रणबीर कपूर की ‘रामायण: पार्ट 1’ है, जबकि तीसरे स्थान पर विजय की आखिरी फिल्म ‘जना नायकन’ रही है. प्रभास और तृप्ति डिमरी अभिनीत संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ चौथे स्थान पर है, वहीं यश की ‘टॉक्सिक’ पांचवें नंबर पर रही. वहीं बता दें, यश की दो फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं- टॉक्सिक और रामायण: पार्ट 1, जिसमें वो रावण की भूमिका निभाते नजर आएंगे.

टॉप 10 में इन सितारों की फिल्में

छठे स्थान पर सलमान खान की ‘बैटल ऑफ गलवान’, सातवें स्थान पर आलिया भट्ट की ‘अल्फा’, आठवें स्थान पर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’, नौवें स्थान पर ‘बॉर्डर 2’, जिसमें वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी नजर आएंगे. वहीं दसवें स्थान पर तमिल फिल्म ‘एलआईसी: लव इंश्योरेंस कंपनी’ (प्रदीप रंगनाथन) है.

ये भी पढ़ें: खाटू श्याम बाबा पर भारत की पहली AI फिल्म लेकर आए कन्हैया मित्तल, जानें पूरी डिटेल्स

shahrukh khan Yash toxic
Advertisment