/newsnation/media/media_files/2025/06/16/o0R6zhzLVPeDELQKCPJL.jpg)
Ileana D'Cruz Second Baby
Ileana D'Cruz Second Baby: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जी हां, एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबर आ रही है कि वो दूसरी बार मां बन चुकी हैं, लेकिन उन्होंने इसकी किसी को भनक तक नहीं लगने दी. हालांकि अभी तक इलियाना ने इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लेकिन उनके रिसेंट पोस्ट ने इसका हिंट जरूर दे दिया है.
इलियाना ने शेयर किया ये पोस्ट
दरअसल, इलियाना ने फादर्स डे पर पति और न्यू बॉर्न बेबी की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसे देख फैंस मान रहे हैं कि उनकी डिलीवरी हो चुकी है. इलियाना ने पति माइकल डोलन को फादर्स डे विश किया और लिखा कि 'सबसे अच्छे इंसान को बधाई हो. ये बताना मुश्किल है कि कैसा महसूस होता है जब वो इंसान जिससे आप प्यार करते हैं, आपके बच्चे के लिए सबसे बेहतरीन माता-पिता बन जाता है'.
बच्चे को दुलार करते दिखे एक्ट्रेस के पति
इसी के साथ इलियाना ने फोटो पर वक्त 'आज दोपहर 3:30 बजे' मेंशन करते हुए बताया कि ये अभी की तस्वीर हैं. वहीं शेयर किए गए फोटो में माइकल बच्चे को दुलार करते दिखे. ये देखकर कुछ यूजर्स ने तो कहा कि ये उनके पहले बेटे की थ्रोबैक फोटो है. लेकिन वहीं कुछ का कहना है कि अगर ऐसा होता तो वो आज का वक्त मेंशन नहीं करतीं.
प्रेग्नेंसी को रखा सीक्रेट
ऐसे में माना जा रहा है कि इलियाना ने जैसे अपनी शादी और प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखा था वैसे ही वो दूसरे बेबी की डिलीवरी को भी छुपाने में कामयाब रही हैं. इलियाना की डिलीवरी हो चुकी है, और उन्होंने मिस्टीरियस तरीके से इसका ऐलान किया है. हालांकि बता दें, ये अभी तक अटकलें हैं हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.
ये भी पढ़ें: TMKOC में हो रही दयाबेन की वापसी? शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिशा वकानी की वापसी पर कही ये बात