इलियाना डिक्रूज के घर फिर गूंजी किलकारी! दूसरी बार मां बनीं एक्ट्रेस

Ileana D'Cruz Second Baby: इलियाना डिक्रूज को लेकर ऐसी खबर आ रही है कि वो दूसरी बार मां बन चुकी हैं, लेकिन उन्होंने इसकी किसी को भनक तक नहीं लगने दी.

Ileana D'Cruz Second Baby: इलियाना डिक्रूज को लेकर ऐसी खबर आ रही है कि वो दूसरी बार मां बन चुकी हैं, लेकिन उन्होंने इसकी किसी को भनक तक नहीं लगने दी.

author-image
Uma Sharma
New Update
ileana-dcruz delivers second baby actress became a mother for second time photo viral

Ileana D'Cruz Second Baby

Ileana D'Cruz Second Baby: बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जी हां, एक्ट्रेस को लेकर ऐसी खबर आ रही है कि वो दूसरी बार मां बन चुकी हैं, लेकिन उन्होंने इसकी किसी को भनक तक नहीं लगने दी. हालांकि अभी तक इलियाना ने इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है. लेकिन उनके रिसेंट पोस्ट ने इसका हिंट जरूर दे दिया है. 

Advertisment

इलियाना ने शेयर किया ये पोस्ट

दरअसल, इलियाना ने फादर्स डे पर पति और न्यू बॉर्न बेबी की एक तस्वीर पोस्ट की, जिसे देख फैंस मान रहे हैं कि उनकी डिलीवरी हो चुकी है. इलियाना ने पति माइकल डोलन को फादर्स डे विश किया और लिखा कि 'सबसे अच्छे इंसान को बधाई हो. ये बताना मुश्किल है कि कैसा महसूस होता है जब वो इंसान जिससे आप प्यार करते हैं, आपके बच्चे के लिए सबसे बेहतरीन माता-पिता बन जाता है'. 

बच्चे को दुलार करते दिखे एक्ट्रेस के पति

इसी के साथ इलियाना ने फोटो पर वक्त 'आज दोपहर 3:30 बजे' मेंशन करते हुए बताया कि ये अभी की तस्वीर हैं. वहीं शेयर किए गए फोटो में माइकल बच्चे को दुलार करते दिखे. ये देखकर कुछ यूजर्स ने तो कहा कि ये उनके पहले बेटे की थ्रोबैक फोटो है. लेकिन वहीं कुछ का कहना है कि अगर ऐसा होता तो वो आज का वक्त मेंशन नहीं करतीं. 

drfytf

प्रेग्नेंसी को रखा सीक्रेट

ऐसे में माना जा रहा है कि इलियाना ने जैसे अपनी शादी और प्रेग्नेंसी को सीक्रेट रखा था वैसे ही वो दूसरे बेबी की डिलीवरी को भी छुपाने में कामयाब रही हैं. इलियाना की डिलीवरी हो चुकी है, और उन्होंने मिस्टीरियस तरीके से इसका ऐलान किया है. हालांकि बता दें, ये अभी तक अटकलें हैं हम इसकी पुष्टि नहीं करते हैं.

ये भी पढ़ें: TMKOC में हो रही दयाबेन की वापसी? शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने दिशा वकानी की वापसी पर कही ये बात

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Ileana DCruz Ileana D'Cruz become Mother Ileana D'Cruz baby news Ileana D'Cruz news Ileana d'cruz baby father Ileana D'Cruz Second Baby
      
Advertisment