IIFA Awards 2025: इस दिन होगा आईफा अवॉर्ड्स का भव्य आयोजन, जानिए टिकट बुकिंग से लेकर परफॉर्मेंस तक ये जरूरी बातें

IIFA Awards 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 के इस बार सिनेमाई जश्न के 25 साल पूरे होने जा रहे हैं, तो इस बार का मौका भी खास है और इस बार जश्न भी खास होगा. एक बार फिर तमाम सितारे एक साथ नजर आएंगे.

IIFA Awards 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 के इस बार सिनेमाई जश्न के 25 साल पूरे होने जा रहे हैं, तो इस बार का मौका भी खास है और इस बार जश्न भी खास होगा. एक बार फिर तमाम सितारे एक साथ नजर आएंगे.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
IIFA Awards 2025

IIFA Awards 2025

IIFA Awards 2025: आईफा अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन होने जा रहा है. इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी अवॉर्ड्स यानी की आईफा की इस बार सिल्वर जुबली मनाई जाएगी. जिसमें दो दिन तक शानदार परफॉर्मेंस और अवॉर्ड सेरेमनी का आयोजन होगा. इस बार आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स की भी शुरुआत की जा रही है, जिसमें डिजिटल एंटरटेनमेंट, फिल्म और ओटीटी कंटेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया जाएगा.

Advertisment

यहां होगा आयोजन

आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन जयपुर, राजस्थान में होगा. अवॉर्ड नाइट में डांस, ग्लैमर और ढेर सारी मस्ती देखने को मिलेगी. आईफा 8 मार्च और 9 मार्च को होगा. इसका आयोजन जयपुर  एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा. इस बार आईफा डिजिटल एंटरटेनमेंट, फिल्मों और ओटीटी कंटेंट में उम्दा प्रदर्शनों को मान्यता देते हुए पहले आईफा डिजिटल अवार्ड्स की शुरुआत करेगा.

स्टेज परफॉर्मेंस

आईफा को इस बार कार्तिक आर्यन होस्ट करेंगे, जबकि अपारशक्ति खुराना आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स की कमान संभालेंगे. स्टेज परफॉर्मेंस की बात करें तो शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर और करीना कपूर खान ग्रैंड फिनाले में अपने धमाकेदार डांस और एक्ट्स से समां बांधेंगे. वहीं, नोरा फतेही आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स में अपने जबरदस्त डांस मूव्स से स्टेज पर आग लगाने के लिए तैयार हैं.

ऐसे बुक करें टिकट 

आईफा अवार्ड्स 2025 के लिए आधिकारिक टिकटिंग पार्टनर जोमैटो है और टिकट ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं. अवार्ड्स 2025 में उपस्थित लोगों के लिए कई तरह के टिकट उपलब्ध हैं. अलग-अलग ब्लॉक के हिसाब से सभी की टिकट की फीस भी अलग है.

 

Entertainment News in Hindi iifa IIFA AWARDS IIFA Awards 2025 iifa performers list 25th edition of iifa
      
Advertisment