राम गोपाल वर्मा ने दीपिका पादुकोण और संदीप रेड्डी वांगा के विवाद पर तोड़ी चुप्पी, जानें किसका दिया साथ?
30 जुलाई से शुरू होगी एमबीबीएस काउंसलिंग, तमिलनाडु में अभी मेरिट लिस्ट तैयार नहीं
भूमिज शैली की वास्तुकला का प्रमाण है भोजपुर का शिव मंदिर
दिल्ली को मिलेंगे 7 सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, बढ़ेगी आईसीयू बेड की क्षमता: सीएम रेखा गुप्ता
भारत की वैश्विक श्रम क्षमता को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास पर सीएसआर खर्च महत्वपूर्ण : रिपोर्ट
कांवड़ यात्रा: 'श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि', सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए स्पष्ट निर्देश
बिना शर्ट के 6 मिनट तक -120°C ठंड में रहा ये एक्टर, 'Cryotherapy' चैलेंज को ऐसे किया पूरा
हमेशा टीम इंडिया की कमी गिनाने वाला इंग्लिश दिग्गज भी हुआ सिराज का फैन, कहा-'उसका टीम में होना बेहतरीन है'
शूटिंग के दौरान जाने माने स्टंटमैन एसएम राजू की मौत

IC 814 कंधार हाईजैक पर बढ़ा विवाद....आतंकियों के हिंदू नाम पर सुनवाई आज, क्या होगा फैसला

विजय वर्मा की सीरीज कंधार हाईजैक विवादों में फंस गई है. इसमें आतंकवादियों के हिंदू नाम दिखाए जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को रिलीज हुई थी.

विजय वर्मा की सीरीज कंधार हाईजैक विवादों में फंस गई है. इसमें आतंकवादियों के हिंदू नाम दिखाए जाने को लेकर बवाल मचा हुआ है. ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर 29 अगस्त को रिलीज हुई थी.

author-image
Kalpana Sheetal
एडिट
New Update
IC 814 kandhar hijack

IC 814 Kandhar Hijack: बॉलीवुड एक्टर विजय वर्मा, पत्रलेखा और नसीरुद्दीन शाह की सीरीज 'IC 814 कंधार हाईजैक' पर बवाल मच गया है. इस सीरीज को लेकर लोगों ने आपत्ति जताई है. मामला अब हाई कोर्ट से लेकर सरकार के पास पहुंच गया है. इस डॉक्यु सीरीज में इंडियन एयरलाइन्स की फ्लाइट में हाईजैक करने वाले आतंकियों के नाम हिंदू दिखाए गए हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर लोगों ने हाईजैकर्स के हिंदू नामों को लेकर आपत्ति जताई थी.  29 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई इस सीरीज पर आज सुनवाई होनी है.

Advertisment

नेटफ्लिक्स की कंटेंट हेड को मिला समन
वेब सीरीज पर आपत्ति को लेकर सोमवार को भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स के कंटेंट हेड को दिल्ली में समन किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने नेटफ्लिक्स इंडिया के कंटेंट हेड मोनिका शेरगिल से सीरीज में दिखाए गए विवादास्पद पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है.

 मोनिका शेरगिल दिल्ली में शास्त्री भवन पहुंची हैं. यहां उनकी मीटिंग सूचना प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त सचिव के साथ है. केंद्र सरकार भी सीरीज में दिखाए गए विवाद को गंभीरता से ले रही है.

बैन लगाने की उठी मांग
सोशल मीडिया पर लोग 'IC 814' को पर बैन लगाने की मांग कर रहे थे. इसी के चलते दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका में सीरीज के प्रदर्शन की अनुमति वाले सर्टिफिकेट को रद्द करने और इस शो पर तत्काल रोक लगाने की अपील की है.

मेकर्स ने तथ्यों के साथ दी सफाई
डायरेक्टर अनुभव सिन्हा 'IC 814: द कंधार हाईजैक' एक सच्ची घटना पर आधारित सीरीज है. इसमें विजय वर्मा कैप्टन देवी शरण के रोल में हैं. सीरीज 24 दिसंबर 1999 में हुई आतंकी घटना पर बनी है. इसे बनाने के लिए मेकर्स ने रियल कैप्टन देवी शरण और सृंजॉय चौधरी की किताब 'फ्लाइट इनटू फियर'को आधार बनाया है. इसके अलावा संजय शर्मा की किताब 'IA's Terror Trail' का भी रेफरेंस दिया है. मेकर्स का कहना है कि सीरीज बनाने में फैक्ट्स का पूरा ध्यान रखा गया है. 

दरअसल, कंधार हाईजैक मामले में  पांच आतंकवादी शामिल थे और वो सभी मुस्लिम थे. उनका असली नाम इब्राहिम अख्तर, शाहिद अख्तर, सन्नी अहमद, ज़हूर मिस्त्री और शाकिर था. ऐसे में वेब सीरीज में आतंकियों के कोडनेम हिंदू दिखाए जाने पर बवाल मच गया है. ये भी सच है कि आतंकियों ने प्लेन में सवार होने के लिए नकली हिंदू नाम रखे थे.

IC 814 Kandhar Hijack Kandhar Hijack
      
Advertisment