ऋतिक रोशन के बचपन का वीडियो हो रहा वायरल, छोटी सी उम्र में ही एक्टर करते थे कमाल का डांस

Hrithik Roshan childhood video: ऋतिक रोशन के जन्मदिन के खास मौके पर उनका एक वीडियो सामने आया है, जो उनके बचपन का है. इस वीडियो में आप एक्टर को छोटी सी उम्र बेहतरीन डांस करते देख चौंक जाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-10T161429.685

ऋतिक रोशन के बचपन का वीडियो हुआ वायरल

Hrithik Roshan childhood video: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) आज 51 साल के हो गए हैं. ऋतिक रोशन परफेक्ट फिटनेस, किलर लुक्स, वर्सटाइल एक्टिंग और अपनी शानदार डांसिंग स्किल से लाखों-करोड़ों फैन्स के दिलों पर राज करते हैं. ऋतिक रोशन की गिनती बॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में होती है जो एक्टिंग के साथ-साथ बेहतरीन डांस भी कर लेते हैं. चाहे 'एक पल का जीना' हो या फिर 'घुंघरू टूट गए' और 'जय जय शिव शंकर' उन्होनें कई हिट गानों पर डांस किए और उनके डांस मूव्स हमेशा के लिए फेमस हो गए.

Advertisment

बचपन से डांस के शौकिन हैं ऋतिक

बता दें कि ऋतिक का डांस के प्रति रुझान नया नहीं है, वह फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री से पहले ही एक शानदार डांसर थे. ऋतिक को बचपन से ही डांस का बेहद शौक था, उसका उदाहरण उनका ये वीडियो है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नीले रंग का शर्ट पहने हुए जो बच्चा आपको नजर आ रहा वो कोई और नहीं बल्कि ऋतिक रोशन ही हैं. इतनी छोटी सी उम्र में उनके ये डांस मूव्स देखकर कोई भी इस बात का अंदाजा लगा सकता है कि ऋतिक को बचपन से ही डांस का शौक रहा है. ऋतिक का ये वायरल वीडियो उनके किसी फैमिली फंक्शन का है, जो उका मां पिंकी रोशन ने अपने इंस्टा पर शेयर किया था.  

ऋतिक के साथ एकता आईं नजर

वहीं ऋतिक के बगल में एक छोटी सी बच्ची वाइट कलर के फ्रॉक में डांस करती हुई नज़र आ रही हैं. वो बच्ची एकता कपूर हैं. दोनों इस वीडियो में काफी क्यूट दिख रहे हैं. इस वीडियो को फैन्स बेहद पसंद कर रहे हैं, साथ ही ऋतिक के डांस की भी जमकर सराहना कर रहे हैं. ऋतिक के वर्कफ़्रंट की बात करे तो वह जल्द ही अयान मुखर्जी के निर्देशन में तैयार एक्शन-ड्रामा 'वॉर 2' के साथ धमाल मचाने को तैयार हैं. इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं.

ये भी पढ़ें- प्रेमानंद महाराज जी के सामने अनुष्का शर्मा ने कह डाली इतनी बड़ी बात, एक्ट्रेस की ऐसी भक्ति देख हो जाएंगे हैरान

Bollywood News in Hindi Entertainment News in Hindi Hrithik Roshan Viral Video Hrithik Roshan childhood Video मनोरंजन की खबरें latest entertainment news actor hrithik roshan हिंदी में मनोरंजन की खबरें Hrithik Roshan Hrithik Roshan Dance video
      
Advertisment