'इब्राहिम की 'नादानियां' देखकर ऋतिक रोशन की मम्मी का मूड हो गया खराब, दिया ऐसा रिएक्शन

इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की फिल्म 'नादानियां' (Nadaaniyan) को ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन (Pinky Roshan) ने बेकार बताया है. उन्होंने फिल्म को 'फालतू' करार दिया है. पढ़िए पूरी खबर

इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और खुशी कपूर (Khushi Kapoor) की फिल्म 'नादानियां' (Nadaaniyan) को ऋतिक रोशन की मां पिंकी रोशन (Pinky Roshan) ने बेकार बताया है. उन्होंने फिल्म को 'फालतू' करार दिया है. पढ़िए पूरी खबर

author-image
Gaurav Prabhakar
New Update
Hrithik Roshan Mom Pinky Roshan Reaction on Naadaniyan movie

Photograph: (Social Media)

बॉलीवुड में जब भी किसी स्टार किड की डेब्यू फिल्म आती है, तो उस पर लोगों की खास नजर होती है. इस बार सुर्खियों में हैं सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर (Khushi Kapoor). दोनों की पहली फिल्म 'नादानियां' (Nadaaniyan) हाल ही में नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई है. लेकिन रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर नेगेटिव रिएक्शन की बाढ़ आ गई है.

Advertisment

फिल्म देखकर पिंकी रोशन ने किया तगड़ा कमेंट

फिल्म 'नादानियां' को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की मां पिंकी रोशन (Pinky Roshan) के कमेंट की हो रही है. उन्होंने फिल्म देखने के बाद कहा, "क्या फालतू फिल्म है." उनका यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और लोग इसे लेकर तरह-तरह के मीम्स भी बना रहे हैं.

क्रिटिक्स और ऑडियंस दोनों ने किया रिजेक्ट

'नादानियां' को ना ही फिल्म समीक्षकों से सराहना मिल रही है और ना ही आम दर्शकों से. सोशल मीडिया पर यूजर्स फिल्म के डायलॉग्स और एक्टिंग को लेकर खूब तंज कस रहे हैं. एक यूजर फ्रेडी बर्डी ने लिखा, "मुझे इस फिल्म का रिव्यू देने से दो चीजें रोकती हैं. पहली- मैं 20 साल का नहीं हूं. दूसरी- मेरे पास दिमाग है. ये फिल्म पूरी तरह से बेवकूफी भरी रोमांटिक कॉमेडी (Romantic Comedy) है."

स्टार किड्स की पहली फिल्म बनी मज़ाक का विषय

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की यह डेब्यू फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. न ही स्क्रीनप्ले दमदार है और न ही एक्टिंग में कोई खास बात दिख रही है. खासकर ऋतिक रोशन की मां की प्रतिक्रिया ने इस फिल्म की पोल खोल दी है.

अब देखना यह है कि आने वाले समय में इन दोनों न्यूकमर्स को इंडस्ट्री में कितनी और किस तरह की चुनौतियां मिलती हैं. लेकिन फिलहाल तो 'नादानियां' ने शुरुआत में ही स्टार किड्स को ट्रोलिंग का शिकार बना दिया है.

ये भी पढ़ें: धर्मा प्रोडक्शंस और गिप्पी ग्रेवाल की ऐतिहासिक फिल्म Akaal का एलान, इस दिन होगी रिलीज

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Khushi Kapoor ibrahim ali khan latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Ibrahim Ali Khan Debut Ibrahim Ali Khan Bollywood Ibrahim Ali Khan bollywood debut Nadaaniyan Nadaaniyan Trailer pinky roshan reaction
      
Advertisment