/newsnation/media/media_files/2024/11/01/wYNxe1lREA0h0YeHsCIm.jpg)
Hrithik Roshan Jaadu Fan
Hrithik Roshan Jaadu Fan: ऋतिक रोशन की फिल्म 'कोई मिल गया' तो आपको याद ही होगी, इस फिल्म को कई लोग पसंद करते हैं. इसके साथ ही फिल्म के कैरेक्टर जादू को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया था. अब हाल ही में दिवाली के मौके पर ऋतिक स मिलने जादू पहुंच गया. जी हां, सुनकर आप भी चौंक गए होंगे ना, लेकिन ये असल में कोई जादू नहीं बल्कि एक्टर का एक फैन है जिसने जादू का लुक क्रिएट किया है और वो ऋतिक से मिलने के लिए फरीदाबाद से मुंबई पहुंचा. आपको जानकार हैरानी होगी कि ये शख्स साइकिल चलाकार ऋतिक के घर के बाहर पहुंचा है.
साइकिल चलाकार ऋतिक से मिलने पहुंचा 'जादू'
दरअसल, ऋतिक रोशन का एक जबरा फैन जादू के गेटअप में उनसे मिलने के लिए 4 दिनों से उनके घर के बाहर इतंजार कर रहा था. इस फैन का इंस्टाग्राम हैंडल Jadu_boy79 है जिसपर उसने ऋतिक रोशन से मिलने का वीडियो शेयर किया है. इसके मुताबिक, वो 22 दिन 14 हजार किलोमीटर साइकिल चलाकर फरीदाबाद से मुंबई पहुंचा और ऋतिक के घर के बाहर इंतजार करता रहा. फिर दिवाली पर जब ऋतिक अपनी गर्लफ्रेंड सभा के साथ घर से बाहर निकले तो उन्होंने अपने क्रेजी फैन से मुलाकात की. बता दें, फैन ने अपने प्रोफाइल में ऋतिक के घर के बाहर इंतजार करते हुए कई वीडियो अपलोड किए हैं.
ऋतिक रोशन से कैसे की मुलाकात
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ऋतिक रोशन अपनी कार चलाते हुए घर के बाहर निकलते हैं और जैसे ही नीले रंग के जादू के गेटअप में फैन को देखते हैं तो उनसे मिलते हैं. मालूम हो कि कलाकारों के कई ऐसे फैंस होते हैं जो क्रेजी हरकते कर बैठते हैं, अब ऋतिक का ये जादू वाला फैंस सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.लोग जादू के लिए खुश थे जबकि कुछ लोगों ने इसे 'क्रिंज' वीडियो के लिए नीचा दिखाने की भी कोशिश की. एक ने लिखा- बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर, एक ने कहा- 'अब कंटेंट खत्म हो गया है, अब एक नया कार्टून लाओ.'
ये भी पढ़ें- कौन हैं सारा अली खान के नए बॉयफ्रेंड, राजनीति से है गहरा नाता; बनेंगे पटौदी खानदान के दामाद?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us