Vicky Kaushal ने फिल्म Chhaava के लिए छत्रपति संभाजी महाराज के रूप में खुद को ऐसे किया था तैयार
विक्की कौशल ने 'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज बनने के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन किया. जानिए कैसे उन्होंने तलवारबाजी, घुड़सवारी और एक्शन ट्रेनिंग से खुद को इस किरदार में ढाला.
फिल्म छावा में विक्की कौशल का शानदार प्रदर्शन Photograph: (Social Media)
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल अपनी दमदार एक्टिंग और किरदार में डूब जाने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन इस बार उन्होंने 'छावा' में छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभाने के लिए जो मेहनत की है, वो वाकई काबिले तारीफ है. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी जबरदस्त बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन और कठिन ट्रेनिंग का खुलासा किया. ये वीडियो दर्शाता है कि एक ऐतिहासिक किरदार निभाने के लिए एक्टर्स को कितनी कड़ी मेहनत करनी पड़ती है.
Advertisment
कैसे हुआ विक्की का 'छत्रपति संभाजी' में रूप परिवर्तन
विक्की कौशल ने बताया कि इस किरदार के लिए उन्हें 6 से 8 घंटे की कड़ी ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा. उन्हें तलवारबाजी, लाठी चलाने और युद्ध के सीन्स को रियलिस्टिक बनाने के लिए फिजिकल ट्रेनिंग करनी पड़ी. उन्होंने घुड़सवारी की भी जमकर प्रैक्टिस की. विक्की ने बताया, 'एक बात पक्की थी कि मुझे काफी मसल्स गेन करने होंगे. Laxman Utekar सर ने दीनू सर (निर्माता दिनेश विजन) को कॉल करके कहा कि उन्हें उनका 'छावा' मिल गया है."
कहानी, स्टार कास्ट और रिलीज़ डेट
'छावा' शिवाजी सावंत के उपन्यास पर आधारित फिल्म है, जो छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे, संभाजी महाराज की वीरता की कहानी बयां करती है. फिल्म 17वीं शताब्दी की पृष्ठभूमि में बनी है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे संभाजी महाराज अपने पिता की लड़ाई को आगे बढ़ाते हैं और स्वराज्य के लिए संघर्ष करते हैं.
फिल्म में रश्मिका मंदाना, मराठा महारानी यसूबाई की भूमिका में हैं, वहीं अक्षय खन्ना ने मुगल सम्राट औरंगजेब का किरदार निभाया है. इनके अलावा डायना पेंटी और कई अन्य दमदार कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. 'छावा' को लक्षण उटेकर ने डायरेक्ट किया है और इसे मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया गया है. यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
क्यों खास है विक्की का ये किरदार
विक्की कौशल के करियर की ये अब तक की सबसे चैलेंजिंग फिल्म मानी जा रही है. इससे पहले उन्होंने 'उरी', 'सैम बहादुर' जैसी फिल्मों में भी दमदार फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन किया था, लेकिन 'छावा' में ऐतिहासिक किरदार निभाने के लिए उन्हें खुद को मानसिक और शारीरिक रूप से पूरी तरह तैयार करना पड़ा. उनके इस डेडिकेशन को देखकर फैंस भी काफी एक्साइटेड हैं और फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
अगर आप भी विक्की कौशल के इस ट्रांसफॉर्मेशन को देखना चाहते हैं, तो मैडॉक फिल्म्स द्वारा शेयर किया गया वीडियो देखें. ये वीडियो दर्शाता है कि एक ऐतिहासिक किरदार निभाने के लिए सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, बल्कि फिजिकल और मेंटल डेडिकेशन भी कितना जरूरी होता है.