एकनाथ शिंदे से पंगा लेने वाले कुणाल कामरा कमाते हैं कितना, इतनी है उनकी नेट वर्थ

अपनी बोल्ड कॉमेडी और सोशल मीडिया प्रेजेंस के लिए मशहूर कुणाल कामरा हाल ही में एक बार फिर सुर्खियों में आए है, जिसका सम्बन्ध महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से है.

अपनी बोल्ड कॉमेडी और सोशल मीडिया प्रेजेंस के लिए मशहूर कुणाल कामरा हाल ही में एक बार फिर सुर्खियों में आए है, जिसका सम्बन्ध महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे से है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
grfgvedfvg

एकनाथ शिंदे से पंगा लेने वाले कुणाल कामरा कमाते हैं कितना, इतनी है उनकी नेट वर्थ (Photo: Social Media)

Kunal Kamra Net Worth: मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा जो हमेशा अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में छाए रहते हैं, फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं, जिसकी वजह है महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, जिन पर कुणाल ने बिना नाम लिए एक प्रस्तुति दे दी थी जिसके बाद उन पर कानूनी मामला दर्ज कर दिया गया है, इन सब के बीच चलिए जानते हैं कि कुणाल अपनी कॉमेडी और शोज से कितने पैसे कमाते हैं.

कुणाल कामरा की नेट वर्थ 

Advertisment

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुणाल कामरा अपने प्रत्येक कॉमेडी शो से हर महीने करीब 12-15 लाख रुपये के आसपास कमाते हैं, जो उनकी कमाई का मुख्य जरिया है. इसके बाद अगर उनकी टोटल संपत्ति के बारे में बात की जाए तो कुणाल की नेट वर्थ 4-6 करोड़ के लगभग आंकी जाती है, जिसमें उनके शोज से लेकर, उनका यूट्यूब रेवेन्यू और सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स समेत सब कुछ आता है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 2.29 मिलियन है, जबकि एक्स प्लेटफॉर्म पर 2.4 मिलियन यूजर्स उनसे जुड़े हुए है. इसके साथ ही इंस्टाग्राम पर भी कुणाल के फॉलोवर्स की गैदरिंग अच्छी खासी है जो लगभग 1 मिलियन के आस पास है. इसलिए, भले ही वो कितने भी विवादों में घिरे हों, उनका कॉमेडी करियर और ऑनलाइन विजिबिलिटी कुणाल को रेवेन्यू जेनरेट करने में पूरी सहायता करती है.

कुणाल कामरा और शिंदे गुट के मामले के बारे में 

कुणाल कामरा ने महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग होने को लेकर एक पैरोडी गीत बनाया था. इस गीत के बोल कुछ इस प्रकार थे, ‘थाणे की रिक्शा…चेहरे पर दाढ़ी…आंखों पे चश्मा, हाय! थाणे की रिक्शा…चेहरे पर दाढ़ी…आंखों पे चश्मा हाय! एक झलक दिखलाए कभी गुवाहाटी में छुप जाए, मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए! ' शिंदे गुट उद्धव ठाकरे के गुट को गद्दार कहकर संबोधित करते हैं.

जिसके बाद उन्हें शिंदे गुट के कई प्रमुख नेताओं से धमकी भरे सन्देश मिले और बाद में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने आकर मुंबई के हैबिटैट स्टूडियो, जहां कुणाल ने परफॉर्म किया था वहां पर बुरी तरह से तोड़-फोड़ कर उस जगह को ध्वस्त करके रख दिया था.

ये भी पढ़ें: 

CM Eknath Shinde Eknath Shinde Kunal Kamra Chief Minister Eknath Shinde Kunal Kamra Supreme Court Kunal Kamrara CM Eknath Shinde Angree kunal kamra jokes on eknath shinde kunal kamra joke on shinde kunal kamra eknath shinde Kunal kamra song on eknath shinde
Advertisment