Housefull फिल्म की इस एक्ट्रेस ने रचाई शादी, जानिए क्या करते हैं एक्ट्रेस के पति?

Shazahn Padamsee Wedding: फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हां, एक्ट्रेस शाजान पदमसी ने शादी रचा ली है. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष कनाकिया संग इंटीमेट वेडिंग की है.

Shazahn Padamsee Wedding: फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. जी हां, एक्ट्रेस शाजान पदमसी ने शादी रचा ली है. उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष कनाकिया संग इंटीमेट वेडिंग की है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Housefull film actress Shazahn Padamsee got married secretly know what does her husband do

Shazahn Padamsee Wedding

Shazahn Padamsee Wedding: एक्ट्रेस शाजान पदमसी ने शादी रचा ली है. जी हां, उन्होंने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड आशीष कनाकिया संग इंटीमेट वेडिंग की है. एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर शादी की फोटोज शेयर की हैं. कपल को दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस समय तेजी से वायरल हो रही हैं. 

Advertisment

एक्ट्रेस में शेयर की तस्वीरें

आपको बता दें कि एक्ट्रेस ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर प्यार, खुशी और जादू साफ झलक रहा है. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा, 'यह दिन... यह एहसास... हमारा हमेशा के लिए.' वहीं अब सोशल मीडिया पर शाजान को फैंस शादी की मुकारकबाद दे रहे हैं.

ऐसा था शाजान का वेडिंग लुक

आपको बता दें कि एक्ट्रेस की शादी में कम लोग शामिल हुए थे. मुंबई के 5 स्टार होटल में उनकी शादी का अरेंजमेंट किया गया था. इसके अलावा जानकारी के मुताबिक, 7 जून को कपल के लिए ऑफ्टर पार्टी रखी जाएगी. वहीं दुल्हन बनीं शाजान ने आइवरी लहंगा पहना हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज और मैचिंग दुपट्टे संग अपने लुक को कंप्लीट किया है. शाजान शादी के दौरान काफी मिनिमल ब्राइडल लुक में दिखीं. नेकलेस, मांग टीका, ईयरिंग और सटल मेकअप के साथ उन्होंने अपने लुक में चार चांद लगाए.

क्या करते हैं एक्ट्रेस के हस्बैंड?

इसके अलावा, उनके पति आशीष ने ट्रैडिशनल ऑफ व्हाइट शेरवानी पहनी थी. तस्वीरों में कपल शादी की रस्में निभाता दिखा है. वहीं बता दें, इसी साल जनवरी में उनका रोका हुआ था. शाजान और आशीष की जोड़ी को यूजर्स ने मेड फॉर ईच अदर बताया है. एक्ट्रेस के पति आशीष पेशे से बिजनेसमैन हैं. दोनों की साथ में कई तस्वीरें वायरल हैं. वहीं शाजान के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो रॉकेट सिंह, दिल तो बच्चा है जी, हाउसफुल 2 जैसी मूवी में नजर आ चुकी हैं. 

ये भी पढ़ें: इस भोजपुरी में गाने में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की सुपर हॉट केमिस्ट्री ने उड़ाया गर्दा, वायरल हुआ वीडियो

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Shazahn Padamsee Wedding Shazahn Padamsee Photos Housefull Actress Wedding
Advertisment