/newsnation/media/media_files/2026/01/16/honey-singh-2026-01-16-13-12-12.jpg)
Honey Singh
Honey Singh Apologize On Viral Video: सिंगर और रैपर यो यो हनी सिंह हाल ही में दिल्ली कॉन्सर्ट के दौरान दिए गए अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गए थे. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो गाली-गलौज के साथ इंटीमेसी और कॉन्डम जैसे टॉपिक पर बात करते नजर आए. भरी महफिल में अश्लील शब्दों के इस्तेमाल को लेकर हनी सिंह को जमकर ट्रोल किया गया.
ऐसे में अब इस पूरे मामले पर हनी सिंह ने सफाई देते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो इस विवाद पर अपनी बात रखते नजर आए. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- “भूल चूक माफ. मेरा माफीनामा.” तो चलिए हम आपको सब कुछ डिटेल में बताते हैं.
हनी सिंह ने मांगी माफी
हनी सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में हनी सिंह कहते हैं- 'मैं आप सभी से कुछ बात करने आया हूं अभी, सुबह से मेरा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर बहुत वायरल किया जा रहा है, एडिट करके. जो काफी लोगों को बहुत आपत्तिजनक लग रहा है. मैं आपको उसकी पूरी कहानी बताना चाहता हूं.'
वीडियो में हनी सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो एडिट करके वायरल किया जा रहा है, जो कई लोगों को आपत्तिजनक लगा. उन्होंने बताया कि वह नंदकोर करुण के शो में केवल एक गेस्ट के तौर पर पहुंचे थे. शो में जाने से कुछ दिन पहले वह कुछ गाइनोलॉजिस्ट और सेक्सोलॉजिस्ट के साथ लंच पर थे, जहां बातचीत के दौरान उन्हें बताया गया कि आजकल युवा पीढ़ी में सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिज़ीज के मामले बढ़ रहे हैं, जिसका एक बड़ा कारण अनसेफ सेक्स है.
ऑडियंस को देखकर कही ये बात
हनी सिंह ने कहा कि शो में मौजूद जेन-जी ऑडियंस को देखकर उन्होंने सोचा कि उन्हें उनकी ही भाषा में एक जरूरी संदेश दिया जाए- कि अनप्रोटेक्टेड सेक्स से बचें और कॉन्डम का इस्तेमाल करें. इसी वजह से उन्होंने ओटीटी और फिल्मों में इस्तेमाल होने वाली भाषा का सहारा लिया, ताकि बात युवाओं तक आसानी से पहुंचे.
'मैं अपनी जुबान पर काबू रखूंगा'
हालांकि, उन्होंने माना कि उनकी भाषा कई लोगों को बुरी लगी. सिंगर ने कहा, “मेरा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था. मैं आप सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी बातों से दुख पहुंचा. इंसान गलतियों का पुतला है और मैं कोशिश करूंगा कि भविष्य में ऐसी गलती दोबारा न हो. मैं अपनी जुबान पर काबू रखूंगा.” हनी सिंह ने यह भी स्वीकार किया कि आज के समय में किसी भी बात को एडिट कर गलत तरीके से पेश किया जा सकता है, इसलिए आगे वह और सतर्क रहेंगे. वीडियो के अंत में उन्होंने कहा, “आप सब से माफी, आपका अपना यो यो हनी सिंह. इसी तरह प्यार देते रहिए.”
ये भी पढ़ें: Mrunal-Dhanush Net Worth: दो बच्चों के पिता धनुष संग शादी करने जा रहीं मृणाल ठाकुर? जानें कौन कितना रईस
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us