बॉलीवुड स्टार्स जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर एक बार फिर चर्चा में हैं. वजह है उनकी अपकमिंग फिल्म होमबाउंड (Homebound), जिसे साल 2025 के प्रतिष्ठित कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में सिलेक्ट किया गया है. यह खबर भारतीय सिनेमा के लिए गर्व की बात है और दर्शकों के लिए भी उम्मीदें जगाने वाली.
‘होमबाउंड’ का सफर इंटरनेशनल मंच तक
फिल्म होमबाउंड (Homebound) को लेकर पहले ही काफी चर्चा थी क्योंकि इसमें दो यंग और टैलेंटेड एक्टर्स पहली बार एक साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म को एक इमोशनल ड्रामा बताया जा रहा है जिसमें फैमिली बॉन्ड, लॉजिकल शिफ्टिंग और सेल्फ डिस्कवरी जैसे मुद्दों को बेहद संवेदनशील ढंग से पेश किया गया है.
कौन हैं फिल्म के पीछे की क्रिएटिव टीम?
इस फिल्म का निर्देशन किया है नीरज घायवन (Neeraj Ghaywan) ने, जबकि प्रोडक्शन संभाला है करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन टीम ने जिसमें धर्मा प्रोडक्शन के साथ-साथ अदार पूनावाला, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा भी शामिल हैं. होमबाउंड की कहानी को यूनिवर्सल अपील वाला बताया जा रहा है, जो शायद इसकी कांस एंट्री की सबसे बड़ी वजह भी बनी.
कांस 2025 (Cannes 2025) में भारत की मौजूदगी
हर साल कांस (Cannes) फिल्म फेस्टिवल में भारत से कुछ न कुछ जरूर शिरकत करता है, लेकिन इस बार होमबाउंड जैसी बॉलीवुड फिल्म का चुना जाना दर्शाता है कि इंडस्ट्री अब सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं रही बल्कि कंटेंट के स्तर पर भी इंटरनेशनल मंच पर अपनी पकड़ बना रही है.
जाह्नवी ने क्या कहा?
फिल्म के कांस (Cannes) में सिलेक्ट होने की खबर मिलते ही जाह्नवी कपूर ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा – 'ये मेरे करियर का सबसे खूबसूरत मोमेंट है. इस फिल्म के साथ इंटरनेशनल मंच पर पहुंचना एक सपना सच होने जैसा है.'
फिल्म रिलीज का इंतजार
फिलहाल इस फिल्म की इंटरनेशनल स्क्रीनिंग कांस (Cannes) में होगी और उसके बाद इसे भारत में थियेटर रिलीज किया जाएगा. फेस्टिवल के बाद इसका ओटीटी रिलीज भी प्लान किया गया है, लेकिन इसकी डेट अभी सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: Jaat के लिए सनी देओल को मिली रिकॉर्ड फीस, जानिए रणदीप हुड्डा और बाकी कलाकारों ने कितना किया चार्ज?