'यंग शेल्डन' (Young Sheldon) स्टार इयान आर्मिटेज (Iain Armitage) का कहना है कि वह भारत आना चाहते हैं और इसकी संस्कृति के बारे में जानना चाहते हैं. यहां कुछ चुनिंदा भारतीय मीडिया के साथ स्काईप में बातचीत करने के दौरान आर्मिटेज ने कहा, 'मैं भारत आना पसंद करूंगा. मैं यहां चारों ओर घूमना और इसके बारे में जानना पसंद करूंगा क्योंकि मैंने कई सारी तस्वीरें देखी हैं और (इसके बारे में) कई सारी किताबें पढ़ी हैं.'
यह भी पढ़ें- Photo: कलरफुल आउटफिट में भाई इब्राहिम के साथ दिखीं सारा अली खान
आर्मिटेज ने एक थिएटर समीक्षक के रूप में शुरुआत की, लेकिन 'बिग लिटिल लाइज' में जिगी, अभिनेत्री शैलेन वुडली के बेटे जेन के किरदार से उन्हें पहचान मिली.
यह भी पढ़ें- बर्फ का गोला खाते दिखे रणवीर सिंह तो दीपिका बोलीं- My Child
अभिनेता-गायक युआन मोर्टन और ली आर्मिटेज के बेटे इयान भारतीय फिल्म निर्माता रितेश बत्रा द्वारा निर्देशित फिल्म 'आवर सोल्स एट नाइट' में भी दिख चुके हैं और 'यंग शेल्डन' - 'बिग बैंग थ्योरी' में शेल्डन कूपर के बचपन की भूमिका भी निभा चुके हैं.
Source : IANS