टीवी शो 'एम ए एस एच' में फादर जॉन मलकेही की भूमिका निभाकर मशहूर हुए अभिनेता विलियम क्रिस्टोफर का निधन हो गया है। उनकी आयु 84 साल थी। वेबसाइट 'पीपुल डॉट कॉम' के मुताबिक, अभिनेता के प्रतिनिधि ने बताया कि उनका निधन शनिवार सुबह हुआ।
क्रिस्टोफर के बेटे जॉन ने 'एबीसी न्यूज' को बताया कि उनके पिता का निधन कैलिफोर्निया के पासाडेना में उनके घर पर हुआ। वह फेफड़े में कैंसर से पीड़ित थे।
क्रिस्टोफर के प्रतिनिधि के अनुसार, अभिनेता को डेढ़ साल पहले कैंसर होने का पता चला था । महज एक महीने पहले ही उन्होंने नया उपचार कराना शुरू किया था, लेकिन एक हफ्ते पहले उनकी सेहत ज्यादा खराब हो गई। उन्हें 26 दिसंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
उनके प्रतिनिधि ने कहा, 'उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई और वह शांति से इस दुनिया से चल बसे।'क्रिस्टोफर ने 'होगान्स हीरोज', 'गोमर पाइल : यूएसएमसी' और 'द लव बोट' जैसे टीवी शो में काम किया।
उनका जन्म अमेरिकी राज्य इलिनॉयस के एवेंस्टन में हुआ था। उनके परिवार में पत्नी बारबरा और दो बेटे जॉन और नेड हैं।
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us