/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/03/who-is-neelam-kaur-gill-84.jpg)
Who is Neelam Kaur Gill( Photo Credit : Social Media)
Who is Neelam Kaur Gill: हॉलीवुड एक्टरलियोनार्डो डिकैप्रियो (Leonardo Di Caprio) एक बार डेटिंग को लेकर चर्चा में हैं. इस बार टाइटैनिक एक्टर का नाम एक हिंदुस्तानी लड़की से जोड़ा जा रहा है. लियो यूं भी अपनी लव लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. सुपरमॉडल जीजी हदीद (Gigi Hadid) के साथ डेटिंग की अफवाहों के बाद इस बार लियो का नाम इंडियन मॉडल संग जुड़ा है. कहा जा रहा है कि लियो इन दिनों 28 साल की मॉडल नीलम कौर गिल (Neelam Kaur Gill) को डेट कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर 48 साल के लियो की 20 साल छोटी गर्लफ्रेंड के खूब चर्चे हो रहे हैं. हर कोई जानना चाहता है आखिर नीलम कौर गिल कौन हैं?
लियो इन दिनों डेटिंग-शेटिंग को लेकर खूब सुर्खियों में बने हुए हैं. फरवरी में, अफवाहें उड़ी थीं कि एक्टर 19 वर्षीय मॉडल एडेन पोलानी के साथ इश्क लड़ा रहे हैं. फिर मई में लियो और जीजी हदीद को एक साथ लंच डेट पर देख डेटिंग की अफवाहों ने जोर पकड़ा था. हालांकि, अब खबर है कि एक्टर नई मॉडल नीलम कौर गिल के प्यार में पड़ गए हैं. लियो को लंदन में इंडियन-ब्रिटिश मॉडल नीलम कौर गिल के साथ स्पॉट किया गया था. मॉडल अपनी मां इरमेलिन इंडेनबिरकेन के साथ थीं, लियो भी नीलम के परिवार के साथ देखे गए थे. फिलहाल, आइए जानते हैं कि लियोनार्डो की ये मिस्ट्री गर्ल कौन हैं?
भारतीय मूल की हैं नीलम कौर गिल
नीलम कौर गिल एक ब्रिटिश-पंजाबी मॉडल हैं. वो 28 साल की हैं. नीलम का जन्म 1995 में लंदन में हुआ है. मॉडल के पेरेंट्स यूके में ही पैदा हुए थे. हालांकि, वो भारतीय प्रवासियों के बच्चे हैं. नीलम बहुत छोटी थीं जब उनके पेरेंट अलग हो गए थे. नीलम को उनकी मां और सौतेल भाई ने ही पाला है. नीलम के दादा-दादी भारत के पंजाब से हैं. नीलम खुद को दिल से भारतीय मानती हैं.
नीलम 14 साल की छोटी उम्र से मॉडलिंग कर रही हैं. वो नेक्स्ट मॉडल मैनेजमेंट एजेंसी के साथ जुड़ी हुई हैं.करीब 10 साल पहले नीलम ने बरबेरी अभियान में शामिल होकर इतिहास रचा था. ऐसा करने वाली वो पहली भारतीय मॉडल बनी थीं. नीलम फैशन की दुनिया में एक फेमस नाम हैं. हाल ही में, उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर वॉक किया था. यहीं पर उनकी मुलाकात लियोनार्डो से हुई थी.
इतना ही नहीं नीलम नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ओपनिंग इवेंट में भारत आई थीं. नीलम कौर गिल 'वोग' जैसी कई फैशन मैग्जीन के कवर पेज पर नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा वो अपने YouTube चैनल पर कई सामाजिक मुद्दों पर मुखर आवाज उठाती हैं.