Justin Bieber Concert: पॉप सिंगर ने कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद स्टेज पर लहराया तिरंगा

ग्रैमी अवॉर्ड विनर व मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर बुधवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पर्पज वर्ल्ड टूर के तहत अपना जलवा बिखेरेंगे।

author-image
sunita mishra
एडिट
New Update
Justin Bieber Concert: पॉप सिंगर ने कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद स्टेज पर लहराया तिरंगा

जस्टिन बीबर (फाइल फोटो)

ग्रैमी अवॉर्ड विनर व मशहूर पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने बुधवार को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में पर्पज वर्ल्ड टूर के तहत अपना जलवा बिखेरा। जस्टिन के फैन्स के साथ ही कई वॉलीवुड सितारे भी इस ग्रैमी अवॉर्ड विजेता पॉप स्टार को देखने आए हैं।

Advertisment

इन सितारों में एक्ट्रेस आलिया भट्ट, अर्जुन रामपाल, सोनाली बेंद्रे, श्रीदेवी, अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा जैसे स्टार शामिल हैं, जो जस्टिन बीबर के इस कॉन्सर्ट में दर्शक बनकर पहुंचे हैं।

बता दें वह अपने कॉन्सर्ट के लिए मंगलवार की देर रात मुंबई पहुंचे। इस दौरान सलमान खान के बॉडीगार्ड शेरा को हर पल उनके साथ देखा गया।

वहीं जस्टिन बीबर मुंबई में बस के अंदर बैठे गरीब बच्चों से भी मिले और उनके साथ खूब इंज्वाय किया। खबरों के मुताबिक, बीबर को लाइव देखने के लिए करीब 45 हजार लोग स्टेडियम पहुंचेंगे।

ये भी पढ़ें: जस्टिन इन इंडिया: कॉन्सर्ट से पहले बीबर मुंबई में गरीब बच्चों से मिले

ऐसे में पॉप सिंगर की सुरक्षा के लिए करीब 500 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। जस्टिन स्टेज पर धमाल मचाने के लिए रात 8 बजे आए।

25 डांसर की टीम भी उनके साथ रहेगी। इसके अलावा उनके हिट गानें 'बेबी' और 'लव योरसेल्फ' भी सुनने को मिलेंगे।

-जस्टिन बीबर का लाइव परफॉर्मेंस

- कनेडियन पॉप सिंगर जस्टिन बीबर ने कॉन्सर्ट खत्म होने के बाद स्टेज पर लहराया तिरंगा 

-अभिनेत्री ​र​वीना टंडन भी जस्टिन बीबर का कॉन्सर्ट देखने पहुंची

-जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट में अभिनेत्री श्री देवी, आलिया भट्ट, अरबाज खान पहुंचे

-जस्टिन बीबर ने मुम्बई में 'एज़ लॉन्ग एज यू लव मी' गाने पर परफॉर्म किया

-जस्टिन बीबर ने लव योअरसेल्फ पर आॅनस्टेट प्रस्तुति देते हुए।

-मुंबई में स्टेज पर शानदार प्रस्तुति देते जस्टिन बीबर

-जस्टिन बीबर का स्टेज पर शानदार आगाज, अपना लेटेस्ट गाना 'द फेलिंग' गाया

जस्टिन बीबर के ​क्रू स्टेट पर पहुंचे

- उर्वशी रतौला, रवीना टंडन, श्वेता बच्चन और रिया चक्रवर्ती जस्टिन बीबर का कॉन्सर्ट देखने पहुंचे।

-जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट के लिए सजा सेट, थोड़ी देर में यहां करेंगे प्रदर्शन।

-जस्टिन बीबर के कॉन्सर्ट के लिए सजा स्टेडियम

Source : News Nation Bureau

Justin Bieber
      
Advertisment