/newsnation/media/post_attachments/images/2017/02/20/19-akshaykumar.jpg)
अक्षय कुमार (फाइल फोटो)
10 फरवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म पर्दे पर लगने से पहले काफी विवादों में रही। इस फिल्म के कई सीन भी हटाए गए, लेकिन अक्षय कुमार ने ट्वीटर पर मूवी के डिलीटेड सीन को फैंस के साथ शेयर किया।
अक्षय ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' को इतना प्यार देने के लिए सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद! मैं आप सभी के साथ फिल्म का एक डिलीटेड सीन शेयर कर रहा हूं, जो मेरा फेवरेट सीन है। आप सभी को जॉली गुड मॉर्निंग।'
ये भी पढ़ें: बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'जॉली एलएलबी 2' का जलवा
यह फिल्म 2013 की फिल्म 'जॉली एलएलबी' की सीक्वल है। इसमें अक्षय कानपुर के वकील जगदीशवर मिश्रा उर्फ जॉली की भूमिका में हैं। फिल्म में हुमा कुरैशी, सौरभ शुक्ला और अनु कपूर जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं।
Thank you so much for giving so much love to #JollyLLB2🙏🏻 Sharing with you'll one of my favourite deleted scene, have a Jolly good morning 😉 pic.twitter.com/wOOOXW0egL
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 20, 2017
ये भी पढ़ें: जल्द एक साथ नजर आ सकते हैं 'काबिल' रितिक और 'जॉली' अक्षय कुमार
Source : News Nation Bureau