शी ने शानशी निरीक्षण दौरे में संसाधन आधारित अर्थव्यवस्था में बदलाव और चीनी आधुनिकीकरण को आगे बढ़ाने पर जोर दिया
दीपक तिजोरी ने की यूलिया वंतूर की तारीफ, बोले- 'उनके फिल्मी सफर की शुरुआत देखना गर्व की बात'
पंजाब सरकार ने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना शुरू की, 10 लाख तक फ्री इलाज
'ग्रेटर ब्रिक्स सहयोग' को व्यापार व्यवस्था के निर्माण को बढ़ावा देना चाहिए : चीनी प्रधानमंत्री
निशान होली लैंड यूनिवर्सिटी हॉल:कन्फ्यूशियस संस्कृति की आधुनिक विरासत
1500 करोड़ की धोखाधड़ी : मुख्य आरोपी सैयद जियाजुर रहमान 7 दिन की ईडी हिरासत में
Saheli Smart Card: क्या है 'सहेली स्मार्ट कार्ड' बनवाने की प्रक्रिया? दिल्ली में महिलाओं की मुफ्त बस यात्रा के लिए जरूरी
चीन के इस गांव में 3 साल रहे थे कन्फ्यूशियस, सरकार ने किया संरक्षित
रूस के येकातेरिनबर्ग में 9वें चीन-रूस एक्सपो का भव्य उद्घाटन

PM मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाली पाक सिंगर पड़ी मुसीबत में, सांपों से खेलना पड़ा महंगा

लाहौर की एक अदालत ने शुक्रवार को गायक रबी पीरजादा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. उन पर जंगली जानवरों को पालतू बनाकर रखने का आरोप है.

लाहौर की एक अदालत ने शुक्रवार को गायक रबी पीरजादा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. उन पर जंगली जानवरों को पालतू बनाकर रखने का आरोप है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
PM मोदी को जान से मारने की धमकी देने वाली पाक सिंगर पड़ी मुसीबत में, सांपों से खेलना पड़ा महंगा

सांप-मगरमच्छ के साथ रबी पीरजादा (फोटो:IANS)

लाहौर की एक अदालत ने शुक्रवार को गायक रबी पीरजादा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया. उन पर जंगली जानवरों को पालतू बनाकर रखने का आरोप है. द न्यूज इंटरनेशनल की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले की सुनवाई शुक्रवार को मॉडल टाउन अदालत में की गई, जिस दौरान न्यायाधीश ने गायक को अदालत के समन की अनदेखी करने के लिए फटकार लगाई.

Advertisment

रबी पीरजादा पर चार अजगर, एक मगरमच्छ और पार्लर में पालतू जानवरों के रूप में सांपों सहित अन्य जंगली जानवरों को रखने का आरोप है. पंजाब वन्यजीव संरक्षण एवं उद्यान विभाग ने इस महीने की शुरुआत में पीरजादा के खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी.

इसे भी पढ़ें:UNGA में आज पीएम मोदी और इमरान खान होंगे आमने-सामने, पूरी दुनिया की इन पर होंगी निगाहें

वन्यजीव संरक्षण विभाग ने गायक पीरजादा के खिलाफ वन्यजीव अधिनियम का उल्लंघन करने के लिए कार्रवाई की है. इसके अनुसार मगरमच्छ, सांप, अजगर और अन्य सरीसृपों को अपने पास रखना प्रतिबंधित है.

और पढ़ें:अगर सड़क बनाई खराब तो ठेकेदारों का भी कटेगा 'ट्रैफिक चालान', नितिन गडकरी ने दी चेतावनी

यह मामला उस समय सामने आया, जब सोशल मीडिया पर साझा की गई पीरजादा की तस्वीरों और वीडियो को एक टीवी चैनल ने प्रसारित किया. इसके बाद अधिकारियों ने पीरजादा पर कानूनी कार्रवाई की योजना बनाई. अब अदालत ने पीरजादा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है.

बता दें कि हाल ही में पीरजादा ने कश्मीर पर मोदी सरकार के फैसले का विरोध करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जान से मारने की धमकी दी थी. उसने एक वीडियो जारी किया था.हालांकि सोशल मीडिया में भारतीय यूजर्स ने पीरजादा की गीदड़ भभकी का खूब मजाक उड़ाया था.

pakistan pakistani singer rabi peerzada
      
Advertisment