/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/13/1-16.jpg)
Oscar Award Winner Brad Pitt( Photo Credit : Brad Pitt Instagram)
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के बेटे एरिक ट्रंप (Eric Trump) ने साल 2020 के अकादमी पुरस्कारों (Oscars 2020) में हॉलीवुड स्टार ब्रैड पिट (Brad Pitt) को उनके राजनीतिक भाषण के लिए अपने निशाने पर ले लिया है.
एसेशोबिज डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रैड पिट को 'स्मग एलीटिस्ट' (Smug Elitists) यानी एक ऐसा दंभी इंसान जो यह सोचता है कि संभ्रात वर्ग द्वारा समाज पर शासन किया जा सकता है या किसी भी व्यवस्था को नियंत्रित किया जा सकता है बताते हुए एरिक ट्रंप ने ऑस्कर में कम रेटिंग के लिए उन्हें जिम्मेदार ठहराया है.
यह भी पढ़े: एक्स बॉयफ्रेंड से नजदीकियों के चलते हुआ जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर का ब्रेकअप
सोमवार देर रात एरिक ट्रंप ने अपने इंस्टाग्राम पर फॉक्स बिजनेस की एक पोस्ट को शेयर किया, जिसमें 92वें वार्षिक अकादमी पुरस्कार समारोह से ब्रैड पिट की एक तस्वीर दिखाई दे रही है, जिसके साथ कैप्शन में लिखा है: "ऑस्कर रेटिंग्स में 25 प्रतिशत गिरावट हुई है, जो अब तक सबसे ज्यादा है." ट्रंप ऑर्गनाइजेशन के कार्यकारी उपाध्यक्ष ने लाइव समारोह में दर्शकों की रूचि में कमी पर लिखा, "शायद इसलिए क्योंकि अमेरिकियों को स्मग एलीटिस्ट द्वारा भाषण सुनना पसंद नहीं आया."
यह भी पढ़े: नेहा धूपिया को नहीं पता कि पति अंगद के किस घुटने का है ऑपरेशन, देखें मजेदार Video
उन्होंने इसके साथ ही लिखा, "इसकी भव्यता और चमक ही खो गई है, अमेरिकियों ने अपने घरों से इन जैसे लोगों को बाहर रखा." एरिक ट्रंप के साथ सहमति जताते हुए एक यूजर ने इसके कमेंट सेक्शन में लिखा, "मैं इसी वजह से कोई पुरस्कार समारोह नहीं देखता हूं." एक अन्य यूजर ने लिखा, "समय की बर्बादी. मैंने भी नहीं देखा. इन कलाकारों को हमसे नहीं बल्कि हमारे पैसों से प्यार है. इनकी फिल्में देखना बंद कर दें, तभी इन्हें हमारे सोच की परवाह होगी."
Source : News Nation Bureau