/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/15/tomhanks-62.jpg)
टॉम हैंक्स( Photo Credit : इंस्टाग्राम)
हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स (tom hanks )भी कोरोना वायरस की गिरफ्त में हैं. इस बीमारी के होने की पुष्टि के बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के द्वारा अपने प्रशंसकों से अपना और एक-दूसरे का ख्याल रखने की अपील की है. मिरर डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के मुताबिक हैंक्स और उनकी पत्नी रीटा विल्सन (दोनों की आयु 63 वर्ष है) आस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान बीमार पड़ गए थे.
View this post on InstagramThanks to the Helpers. Let’s take care of ourselves and each other. Hanx
A post shared by Tom Hanks (@tomhanks) on
हॉलीवुड अभिनेता टॉम हैंक्स को आइसोलेशन में रखर इलाज किया जा रहा है. जहां उनकी स्थिति बेहतर है.
इसे भी पढ़ें:कोरोना ने मायानगरी की रफ्तार रोकी, मुंबई में 19 से 31 मार्च तक सारी शूटिंग बंद
हैंक्स ने रविवार को अपने प्रशंसकों के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की जिसमें उनके सामने नाश्ता रखा हुआ है. इससे लग रहा है कि बीमारी का बुरा दौर उनके लिए समाप्त हो चुका है. उन्होंने कंगारू और भालू के खिलौनों की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं और यह उनके लिए हैं जिन्होंने उनका और उनकी पत्नी का बीमारी में ख्याल रखा.
View this post on InstagramCelebrating the intake of a legal, addictive Canadian-made stimulant. Hanx
A post shared by Tom Hanks (@tomhanks) on
और पढ़ें:आमिर नहीं, उनका तकिया है करीना का पसंदीदा को-स्टार
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मदद करने वालों का शुक्रिया. खुद का ख्याल रखें और एक-दूसरे का भी ख्याल रखें.'
Source : News Nation Bureau