Top Gun 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन अवतार में आए नजर Tom Cruise

टॉम क्रूज की ये फिल्म साल 1986 की फिल्म टॉप गन का सीक्वल है. अब 34 साल बाद इसका सीक्वल धूम मचाने आ रहा है

टॉम क्रूज की ये फिल्म साल 1986 की फिल्म टॉप गन का सीक्वल है. अब 34 साल बाद इसका सीक्वल धूम मचाने आ रहा है

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
Top Gun 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज, एक्शन अवतार में आए नजर Tom Cruise

हॉलीवुड के एक्शन स्टार टॉम क्रूज एक बार फिर अपनी फिल्म टॉपगन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. सांसे रोक देने वाले फिल्म के इस ट्रेलर में टॉम क्रूज दमदार एक्शन स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं.

Advertisment

टॉम क्रूज की ये फिल्म साल 1986 की फिल्म टॉप गन का सीक्वल है. अब 34 साल बाद इसका सीक्वल धूम मचाने आ रहा है. ये फिल्म अगले साल 26 जून 2020 को रिलीज होगी. 2.12 मिनट के ट्रेलर में टॉम क्रूज एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बर्थडे के दिन रेड ड्रेस में नजर आईं देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा, देखें ये Viral Dance Video

इस फिल्म में टॉम फ्लाइट इंस्ट्रक्टर बने हैं. फिल्म के ट्रेलर की शुरूआत में टॉम एक फाइटर जेट उड़ाते हुए नजर आ रहे हैं. टॉम क्रूज के किरदार की उपलब्धियों के बारे में बात करते हुए उनके सीनियर उनसे पूछता है कि आखिर क्यों तुम सिर्फ एक कैप्टन बन कर रह गए अब तुम रिटायरमेंट के करीब हो. तुम्हारा प्रमोशन क्यों नहीं हो पाया. इसके जवाब में टॉम क्रूज कहते हैं कि ये मेरी जीवन का एक रहस्य है.

Source : News Nation Bureau

Mitchell Tom Cruise Top Gun 2 Trailer Top Gun 2 Trailer Released Top Gun 2 Official Trailer Top Gun Top Gun 2 Top Gun Maverick Val Kilmer
      
Advertisment