टॉम क्रूज के फैंस के लिए खुशखबरी, 'टॉप गन' का जल्द आने वाला है सीक्वल

अभिनेता टॉम क्रूज ने एक्सेस हॉलीवुड के साथ हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
टॉम क्रूज के फैंस के लिए खुशखबरी, 'टॉप गन' का जल्द आने वाला है सीक्वल

टॉम क्रूज (इंस्टाग्राम फोटो)

टॉम क्रूज और 'टॉप गन' के फैंस के लिए खुशखबरी है। 'टॉप गन' के सीक्वल के साथ टॉम क्रूज जल्द लौट रहे हैं।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, सीक्वल का नाम 'टॉप गन: मेवरिक' रखा गया है। अभिनेता टॉम क्रूज ने एक्सेस हॉलीवुड के साथ हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया।

वेबसाइट 'हॉलीवुड रिपोर्टर डॉट कॉम' के मुताबिक, क्रूज ने खुलासा किया कि यह पिछले सीक्वल की तरह है। मूल संगीतकार हेरोल्ड फाल्टरमेयर से वही स्कोर है।

ये भी पढ़ें: 'ट्यूबलाइट' के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने बताया, इस वजह से आलीशान बंगले में नहीं रहना चाहते

क्रूज ने कहा, 'एविएटर्स वापस आ रहे हैं, गति की जरूरत है। हम बड़ी, तेज मशीनें बनने जा रहे हैं। यह पहले की तरह प्रतियोगी फिल्म होगी।'

क्रूज ने ऑस्ट्रेलियाई टीवी शो पर कुछ हफ्ते पहले इस बात की पुष्टि की थी। उन्होंने कहा, 'यह सच है। हम शायद अगले साल इसे शुरू करने जा रहे हैं। मुझे पता है कि यह निश्चित रूप से आएगा।'

(चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

Source : IANS

Top Gun Tom Cruise
      
Advertisment