एक बार फिर धूम मचाने आ रहा है एजेंट एथन हंट, पूरा करेगा 'Mission: Impossible'

दोनों सीक्वल का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकारी करेंगे.

दोनों सीक्वल का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकारी करेंगे.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
एक बार फिर धूम मचाने आ रहा है एजेंट एथन हंट, पूरा करेगा 'Mission: Impossible'

'मिशन : इम्पॉसिबल' की अगली दो सीक्वल फिल्में 2021 और 2022 में रिलीज होंगी. वेबसाइट 'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, पैरामाउंट पिक्चर्स ने फिल्म फ्रेंचाइज की अगली दो सीक्वल के लिए गर्मियों के आखिर में रिलीज की तारीखें निर्धारित की हैं.

Advertisment

स्टूडियो ने शुक्रवार को घोषणा की है कि सीरीज की सातवीं फिल्म 23 जुलाई 2021 और आठवीं फिल्म पांच अगस्त 2022 को रिलीज होगी. दोनों सीक्वल का निर्देशन क्रिस्टोफर मैकारी करेंगे.

अभिनेता टॉम क्रूज भी फिर से आईएमएफ एजेंट एथन हंट के रूप में नजर आएंगे.

पैरामाउंट पिक्चर्स के चेयरमैन व सीईओ जिम जियाोनपुलोस ने कहा, " 'मिशन : इम्पॉसिबल - फॉलआउट' की भारी सफलता के बाद हम क्रिस और टॉम के साथ इन दोनों अगली फिल्मों पर फिर से टीम बनाने को लेकर और अधिक उत्साहित हैं."

Source : IANS

Mission Impossible Movies Summers Mission: Impossible Rogue Nation Tom Cruise
Advertisment