टॉम क्रूज के घायल होने से 'मिशन: इम्पॉसिबल 6' की शूटिंग रुकी

सूत्रों ने बताया कि वह इस हफ्ते डॉक्टर से मिलकर सलाह लेंगे, जिसके बाद ही स्टूडियो इस बात पर फैसला लेगा कि शूटिंग कितने समय के लिए रोकी जाएगी।

author-image
Sonam Kanojia
एडिट
New Update
टॉम क्रूज के घायल होने से 'मिशन: इम्पॉसिबल 6' की शूटिंग रुकी

टॉम क्रूज (फाइल फोटो)

लंदन में फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल 6' की शूटिंग के दौरान घायल हुए अभिनेता टॉम क्रूज के स्वस्थ होने तक फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है। बताया जा रहा है कि इसकी वजह से फिल्म निर्माण कार्य छह हफ्ते से लेकर तीन महीने तक रुक सकता है।

Advertisment

पैरामाउंट पिक्सर्च और फिल्म से जुड़े विभिन्न सूत्रों के अनुसार, क्रूज पिछले हफ्ते फिल्म के लिए स्टंट करते हुए घायल हो गए थे। उनके टखने में चोट लगी है।

वेरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, सूत्रों ने बताया कि वह इस हफ्ते डॉक्टर से मिलकर सलाह लेंगे, जिसके बाद ही स्टूडियो इस बात पर फैसला लेगा कि शूटिंग कितने समय के लिए रोकी जाएगी।

ये भी पढ़ें: VIDEO: गुलजार का सफरनामा... ऐसे उनकी आवाज बन गई पहचान

पैरामाउंट के अधिकारियों ने एक बयान में कहा, 'फिल्म 'मिशन: इम्पॉसिबल 6' की शूटिंग के दौरान स्टंट करते हुए टॉम क्रूज के टखने में चोट लग गई। टॉम के पूरी तरह स्वस्थ होने तक फिल्म का निर्माण स्थगित कर दिया गया है।'

बयान के मुताबिक, 'फिल्म 27 जुलाई, 2018 को रिलीज की जानी है। हम इस पर कायम हैं। टॉम ने आपके समर्थन के लिए आप सभी को धन्यवाद दिया है। वह अगली गर्मियों में फिल्म पेश करना चाहते हैं।'

वेरायटी डॉट कॉम के अनुसार, फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने कहा कि अगर अभी पोस्ट प्रोडक्शन के काम पर ध्यान दिया जाए और क्रूज के दृश्यों को अंत में फिल्माया जाए तो फिल्म समय पर पूरी हो सकती है।

ये भी पढ़ें: स्वच्छ भारत अभियान पर वीडियो तैयार कर रहे बिग बी

Source : IANS

mission impossible 6 Tom Cruise
      
Advertisment