पिछले हफ्ते मशहूर कनाडाई सिंगर जस्टिन बीबर की सगाई की खबर सोशल मीडिया पर फैलने में जरा भी देर नहीं लगी।
आग की तरह फैली इस खबर को शुरुआत में अफवाह माना जा रहा था, लेकिन जस्टिन ने खुद एक पोस्ट के जरिये इसकी पुष्टि की।
दुनियाभर में मशहूर जस्टिन बीबर और मॉडल हैली बाल्डविन से सगाई की। तस्वीर के साथ सिंगर ने एक पोस्ट लिखते हुए अपने प्यार का इज़हार भी किया।
कनाडाई सिंगर जस्टिन बीबर ने मंगेतर हैली बाल्डविन को सगाई की अंगूठी पहनाई है। इस अंगूठी की कीमत जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
इस अंगूठी की कीमत पांच लाख डॉलर है.(3,42,48,350 रु ) वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, बीबर न्यूयॉर्क के सोलो एंड कंपनी के मालिक ज्वेलर जैक सोलो से मिले और अपनी मंगेतर बाल्डविन को उम्दा सगाई की अंगूठी दी।
यह अंगूठी 6 से 10 कैरेट की है। इसे तैयार करने में कुछ सप्ताह लगे।
हाल ही में जस्टिन और उनकी मंगेतर की पूल में रोमांस करते हुए एक पिक्चर वायरल हुई थी। तस्वीर में जस्टिन और हेली एक इंटिमेट किस करते हुए नज़र आये।
एक दिन पहले पोस्ट की गई तस्वीर को अब तक 82 लाख से भी ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं।
बीबर (25) और बाल्डविन (21) ने जुलाई की शुरुआत में बहामास में सगाई की।
और पढ़ें: 'इंडियन रिहाना' के नाम से मशहूर इस मॉडल को देख फैंस हुए हैरान, वायरल हुईं तस्वीरें
इनपुट- आईएएनएस
Source : News Nation Bureau