शाहरुख-आर्यन के बाद अब 'द लायन किंग' में शामिल हुए ये बॉलीवुड स्टार्स

आशीष खलनायक स्कार को अपनी आवाज देंगे, श्रेयस टिमोन की आवाज बनेंगे, संजय पुंबा होंगे और असरानी जजु होंगे

आशीष खलनायक स्कार को अपनी आवाज देंगे, श्रेयस टिमोन की आवाज बनेंगे, संजय पुंबा होंगे और असरानी जजु होंगे

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
शाहरुख-आर्यन के बाद अब 'द लायन किंग' में शामिल हुए ये बॉलीवुड स्टार्स

शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन के साथ स्टार पावर को जोड़ने के बाद डिजनी इंडिया ने अब अपनी आगामी लाइव-एक्शन फिल्म 'द लायन किंग' के हिंदी संस्करण के लिए आशीष विद्यार्थी, श्रेयस तलपड़े, संजय मिश्रा और असरानी को शामिल किया है. शाहरुख और आर्यन क्रमश: राजा मुफासा और उनके बेटे सिम्बा के लिए फिल्म में अपनी आवाज देंगे.

Advertisment

एक बयान में कहा गया कि आशीष खलनायक स्कार को अपनी आवाज देंगे, श्रेयस टिमोन की आवाज बनेंगे, संजय पुंबा होंगे और असरानी जजु होंगे.

स्टूडियो एंटरटेनमेंट, डिजनी इंडिया के मुख्या बिक्रम दुग्गल ने कहा, "द लायन किंग एक ऐसी क्लासिक फिल्म है, जो डिज्नी की दिल को छू लेने वाली कहानियों को सामने लाने का प्रतीक है."

ये भी पढ़ें: बिपाशा बसु की बिकिनी फोटो देख खुद को रोक नहीं पाए रणवीर सिंह किया ये जबरदस्त कमेंट

उन्होंने आगे कहा, "एक पिता और उसके बेटे और उनके दिल के रिश्ते की एक विचित्र कहानी; यह शेरों के गौरव की कहानी है जो दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ेगी."

उन्होंने कहा, "फिल्म लाइव-एक्शन फिल्म निर्माण तकनीक और अत्याधुनिक आभासी वास्तविकता तकनीक का एक अग्रणी मिश्रण है." 'द लायन किंग' भारत में 19 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी.

Source : IANS

Shreyas Talpade Sanjay Mishra ashish vidyarthi The Lion King asrani Disney Hindi version
      
Advertisment