/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/25/the-lion-king-65.jpg)
19 जुलाई को रिलीज हुई डिज्नी की फिल्म द लायन किंग बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई के साथ आगे बढ़ रही है. सात दिनों के अंदर फिल्म ने 75 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर ली है. फिल्म ने अपने छठें दिन भी 6.25 करोड़ कमाए. वहीं इस फिल्म को अब भी ऋतिक रोशन की फिल्म सुपर 30 से कड़ी टक्कर मिल रही है.
फिल्म के हिंदी वर्जन को शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने अपनी आवाज दी है. इस बार फिल्म की कहानी में सिम्बा अपने पिता मुफासा के बाद खुद को प्राइड लैंड के राजा के रूप में सफल करता दिखाई देगा. साथ में उसे अपने अंकल सकार से भी निपटना होगा जो उसके खिलाफ षड्यंत्र करता दिखाई देगा.
#TheLionKing is a SURE-SHOT HIT... Crosses ₹ 75 cr... Excellent trending on weekdays... Biz will skyrocket on
Sat and Sun... Fri 11.06 cr, Sat 19.15 cr, Sun 24.54 cr, Mon 7.90 cr, Tue 7.02 cr, Wed 6.25 cr. Total: ₹ 75.92 cr. India biz. All versions. — taran adarsh (@taran_adarsh) July 25, 2019
यह भी पढ़ें: ऐनी हेथवे ने इंस्टाग्राम पर शेयर की प्रेग्नेंसी की तस्वीर
हिंदी संस्करण के गानों को सुनिधि चौहान और अरमान मलिक ने गाया है. भारत में फिल्म 19 जुलाई से 2,140 स्क्रीनों में रिलीज कर दी गई है, जिसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में देखा जा सकता है.
Source : News Nation Bureau