logo-image

The Lion King की दहाड़ जारी, Box Office पर दूसरे दिन की कमाई भी शानदार

इस बार फिल्म की कहानी में सिम्बा अपने पिता मुफासा के बाद खुद को प्राइड लैंड के राजा के रूप में सफल करता दिखाई देगा.

Updated on: 21 Jul 2019, 02:25 PM

नई दिल्ली:

बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते हॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म द लायन किंग रिलीज हुई. फिल्म ने अपने पहले दिन शानदार ओपनिंग करते हुए 11.06 करोड़ कमाए तो वहीं दूसरे दिन फिल्म ने अपनी कमाई में जबरदस्त इजाफा करते हुए 19.15 करोड़ अपने खाते में जमा किए. The Lion King ने अपने सभी वर्जन में कुल 30.21 करोड़ की कमाई की.

बता दें कि द लायन किंग साल 1994 में रिलीज हुई डिज़्नी की सुपरहिट एनिमेशन फिल्म 'द लायन किंग' का रीमेक है. फिल्म के हिंदी वर्जन को शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान ने अपनी आवाज दी है.

यह भी पढ़ें: 'सुपर 30' को देखने के लिए जारी है लोगों की भीड़, जानिए अब तक की कमाई

खास बात ये है कि फिल्म ने अपने पहले दिन की कमाई के मामले में Spider Man Far From Home को पीछे छोड़ दिया है. Spider Man ने अपने पहले दिन 10.05 करोड़ कमाए थे.

इस बार फिल्म की कहानी में सिम्बा अपने पिता मुफासा के बाद खुद को प्राइड लैंड के राजा के रूप में सफल करता दिखाई देगा. साथ में उसे अपने अंकल सकार से भी निपटना होगा जो उसके खिलाफ षड्यंत्र करता दिखाई देगा.

भारत में फिल्म 19 जुलाई से 2,140 स्क्रीनों में रिलीज कर दिया गया है, जिसे अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में देखा जा सकता है.