अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट फिल्म 'द हाउस विद अ क्लॉक इन इट्स वॉल्स' को सितंबर में भारत में रिलीज करेगी। फिल्म की कहानी जॉन बेलेयर्स के उपन्यास 'द हाउस विद अ क्लॉक इन इट्स वाल्स' पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक एली रोथ और पटकथा लेखक एरिक क्रिप्के हैं।
फिल्म में जैक ब्लैक और दो बार की ऑस्कर विजेता अभिनेत्री केट ब्लैंचेट हैं।
रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म 10 साल के लेविस (ओवेन वेकारो) के बारे में है, जो एक पुराने घर में अपने अंकल के साथ रहने जाता है। जहां रहस्यमय ढंग से टिकटिक की आवाज सुनाई पड़ती है।