/newsnation/media/post_attachments/images/2018/04/05/15-thehousewithaclockinitswall.jpg)
'द हाउस विद अ क्लॉक..' भारत में होगी रिलीज
अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस एंटरटेनमेंट फिल्म 'द हाउस विद अ क्लॉक इन इट्स वॉल्स' को सितंबर में भारत में रिलीज करेगी। फिल्म की कहानी जॉन बेलेयर्स के उपन्यास 'द हाउस विद अ क्लॉक इन इट्स वाल्स' पर आधारित है। फिल्म के निर्देशक एली रोथ और पटकथा लेखक एरिक क्रिप्के हैं।
फिल्म में जैक ब्लैक और दो बार की ऑस्कर विजेता अभिनेत्री केट ब्लैंचेट हैं।
रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म 10 साल के लेविस (ओवेन वेकारो) के बारे में है, जो एक पुराने घर में अपने अंकल के साथ रहने जाता है। जहां रहस्यमय ढंग से टिकटिक की आवाज सुनाई पड़ती है।
ये भी पढ़ें: सलमान की सजा पर फूटा बॉलीवुड का गुस्सा, जया बच्चन बोलीं- मुझे बुरा...
फिल्म में काइल मैक्केलन, कॉलीन कैम्प, रेनी एलाइस गोल्ड्सबेरी, वेनेसा एन विलियम्स और सनी सुलजीक जैसे कलाकार भी हैं।
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर:
ये भी पढ़ें: शादी की तैयारियों को लेकर हैं परेशान? ये वेडिंग ऐप करेगा मदद
Source : IANS