विज्ञान ने माना, सुपरमॉडल बेला हदीद हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला

'गोल्डेन रेशियो' पैमाने के अनुसार, 23 वर्षीय बेला हदीद (Bella Hadid) का चेहरा माप से 94.35 प्रतिशत तक मिलता है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
विज्ञान ने माना,  सुपरमॉडल बेला हदीद हैं दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला

बेला हदीद( Photo Credit : फोटो- @bellahadid Instagram)

ग्रीक गणित के अनुसार सुपरमॉडल बेला हदीद (Bella Hadid) दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 'गोल्डेन रेशियो ऑफ ब्यूटी फी स्टैंडर्स' के अनुसार धरती की सबसे खूबसूरत महिला का निर्धारण करने वाले वैज्ञानिकों ने विक्टोरिया के सीक्रेट मॉडल के चेहरे का चयन किया है, जो इस पैमाने पर करीब-करीब सटीक बैठता है.

Advertisment

'गोल्डेन रेशियो ऑफ ब्यूटी फी स्टैंडर्स' क्लासिक ग्रीक गणना के अनुरूप खूबसूरती को परिभाषित करता है. इसमें चेहरे के अनुपात का माप मानकों द्वारा किया जाता है. इस पैमाने को ग्रीक विद्वानों ने सुंदरता को वैज्ञानिक सूत्र के अनुरूप परिभाषित करने की कोशिश करते वक्त लागू किया था.

यह भी पढ़ें: Satellite Shankar Trailer: सूरज पंचोली की फिल्म 'सैटेलाइट शंकर' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज

View this post on Instagram

Yellow sky bathed in light

A post shared by 🦋 (@bellahadid) on

'गोल्डेन रेशियो' पैमाने के अनुसार, 23 वर्षीय बेला का चेहरा माप से 94.35 प्रतिशत तक मिलता है. वहीं इसी पैमाने के अनुसार, पॉप दिवा बियॉन्से को दूसरे स्थान पर रखा गया है. उनका चेहरा 92.44 प्रतिशत पैमाने के अनुरूप है.

यह भी पढ़ें: सारा को पिता सैफ अली खान से मिली ये बड़ी नसीहत

अभिनेत्री अंबर हर्ड 91.85 प्रतिशत के अनुपात के साथ तीसरे स्थान पर हैं, जबकि पॉप स्टार एरियाना ग्रांडे 91.81 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर हैं. यह माप लंदन के प्रतिष्ठित हार्ले स्ट्रीट के एक लोकप्रिय फेशियल कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा द्वारा किया गया.

Source : आईएएनएस

bollywood news hindi Most Beautiful Woman Bella Hadid Supermodel
      
Advertisment