इस हॉलीवुड एक्ट्रेस ने अपनी दमकती त्वचा का राज 'सेक्स' बताया

उन्होंने इसके अलावा अपने ब्यूटी टिप में 'हंसने, पढ़ने और प्रकृति के बीच रहने पर' भी जोर दिया.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
flie photo

फोटो साभार- IANS( Photo Credit : nn)

सुपरमॉडल और अभिनेत्री लॉरेन हटन (75) ने अपनी युवा और दमकती त्वचा का राज 'सेक्स' बताया है. 'पीपल' को दिए साक्षात्कार में लॉरेन ने अपनी दमकती त्वचा का राज साझा किया और कहा कि वह अपनी त्वचा पर बहुत ज्यादा मेकअप का प्रयोग नहीं करती हैं.

Advertisment

अपनी ब्यूटी टिप को साझा करते हुए उन्होंने कहा, "एक अच्छा मर्द, और निश्चित रूप से सेक्स करना ना छोड़े, क्योंकि यह मूर्खतापूर्ण होगा."

उन्होंने इसके अलावा अपने ब्यूटी टिप में 'हंसने, पढ़ने और प्रकृति के बीच रहने पर' भी जोर दिया.

लॉरेन ने कहा, "मैं बहुत सारा नारियल तेल लगाती हूं. इसे मैं अपने बालों और पूरे शरीर में लगाती हूं, और उसके बाद बहुत ज्यादा मेकअप नहीं लगाती हूं."

Source : IANS

Super Model skin Lauren Hutton Sex
      
Advertisment