New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/14/img-43.jpg)
Superhero film Hellboy (फोटो-@HellboyMovie ट्विटर)
अमेरिकी सुपरहीरो फिल्म 'हेलबॉय' भारत में 12 अप्रैल को रिलीज होगी. एक बयान के अनुसार, पीवीआर पिक्चर्स एंटरटेंमेंट और एमवीपी एंटरटेंमेंट भारत में फिल्म को रिलीज कर रही हैं. माइक मिग्नोला के ग्राफिक उपन्यासों पर आधारित 'हेलबॉय' शक्तिशाली दानव अनुंग उन रामा (हेलबॉय) के ईदर्गिद घूमती है जो सरकार के गुप्त ब्यूरो फॉर पैरानॉर्मल रिसर्च एंड डिफेंस के लिए काम करता है और इसके तहत अन्य राक्षसी जीवों से लड़ता है.
Advertisment
'हेलबॉय' का निर्देशन नील मार्शल ने किया है जिसमें डेविड हार्बर मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म में डेनियल डे किम और साशा लेन भी नजर आएंगी.
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us