/newsnation/media/post_attachments/images/2019/04/21/steve-harwey-39.jpg)
टीवी होस्ट स्टीव हार्वे की बेटी लोरी और पत्नी माजरेरी को उस वक्त सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया मिली जब उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे एक-दूसरे को लिप किस कर रही थीं.
एसशोबिज की रिपोर्ट के मुताबिक, माजरेरी अपनी बेटी संग 3 उपमहाद्वीपों के 12 देशों की यात्रा कर चुकी हैं. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली है, जिनमें से एक तस्वीर विवादों के घेरे में आ गई जिनमें ये दोनों एक-दूसरे को लिप किस करते हुए दिख रही हैं.
तस्वीर में माजरेरी और लोरी काले रंग के कोर्ट व स्कर्ट में दिख रही हैं और दोनों ने सिर पर जुड़ा बनाए रखा है.
View this post on InstagramWhat an amazing evening at Yusupov Palace
A post shared by Marjorie Harvey (@marjorie_harvey) on
किसी ने इस पर कमेंट किया है, "यह घृणित है. पता नहीं गाल पर किस करने से क्या परेशानी होती है." वही किसी दूसरे यूजर ने कहा, "अब ऐसा करने की दोनों की उम्र नहीं रही."
दोनों के कुछ चहेते उनके बचाव में आगे भी आए हैं. हालांकि अभी तक लोरी और उनकी मां की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.