लिप लॉक को लेकर विवादों में घिरीं टीवी होस्ट हार्वे की बेटी लोरी और पत्नी

तस्वीर में माजरेरी और लोरी काले रंग के कोर्ट व स्कर्ट में दिख रही हैं और दोनों ने सिर पर जुड़ा बनाए रखा है.

तस्वीर में माजरेरी और लोरी काले रंग के कोर्ट व स्कर्ट में दिख रही हैं और दोनों ने सिर पर जुड़ा बनाए रखा है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
लिप लॉक को लेकर विवादों में घिरीं टीवी होस्ट हार्वे की बेटी लोरी और पत्नी

टीवी होस्ट स्टीव हार्वे की बेटी लोरी और पत्नी माजरेरी को उस वक्त सोशल मीडिया पर कड़ी प्रतिक्रिया मिली जब उन्होंने एक ऐसी तस्वीर शेयर की, जिसमें वे एक-दूसरे को लिप किस कर रही थीं.

Advertisment

एसशोबिज की रिपोर्ट के मुताबिक, माजरेरी अपनी बेटी संग 3 उपमहाद्वीपों के 12 देशों की यात्रा कर चुकी हैं. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर देखने को मिली है, जिनमें से एक तस्वीर विवादों के घेरे में आ गई जिनमें ये दोनों एक-दूसरे को लिप किस करते हुए दिख रही हैं.

तस्वीर में माजरेरी और लोरी काले रंग के कोर्ट व स्कर्ट में दिख रही हैं और दोनों ने सिर पर जुड़ा बनाए रखा है.

View this post on Instagram

What an amazing evening at Yusupov Palace

A post shared by Marjorie Harvey (@marjorie_harvey) on

किसी ने इस पर कमेंट किया है, "यह घृणित है. पता नहीं गाल पर किस करने से क्या परेशानी होती है." वही किसी दूसरे यूजर ने कहा, "अब ऐसा करने की दोनों की उम्र नहीं रही."

दोनों के कुछ चहेते उनके बचाव में आगे भी आए हैं. हालांकि अभी तक लोरी और उनकी मां की ओर से इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है.

Steve Harvey daughter Lori wife Marjorie controversial photo kissing photo
      
Advertisment