/newsnation/media/post_attachments/images/2017/03/28/50-spiderman.jpg)
फोटो साभार: ट्विटर
टॉम हॉलैंड की मुख्य भूमिका वाली हॉलीवुड की आगामी सुपरहीरो फिल्म 'स्पाइडर-मैन: होमकमिंग' का ट्रेलर भारत में 10 भाषाओं में रिलीज होगा। फिल्म का ट्रेलर हिंदी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, गुजराती, मलयालम, भोजपुरी, कन्नड़, मराठी और बांग्ला में रिलीज होगा।
सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट (इंडिया) के प्रंबंध निदेशक विवेक कृष्णानी ने कहा, 'हम दर्शकों के साथ जुड़ने के लिए ऐसे तरीके तलाशने पर गर्व महसूस करते हैं, जो अक्सर इस उद्योग के लिए एक नए चलन को स्थापित करती है। हम स्पाइडर-मैन का एक नायक की तरह स्वागत करना चाहते हैं। इससे बेहतर क्या हो सकता है कि भारत के लोग अपने घरों में अपनी भाषाओं में उसका स्वागत करें।'
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार की 'टॉयलेट: एक प्रेम कथा' से टकराएगी शाहरुख खान की फिल्म
कृष्णानी ने कहा कि भारत के लोग स्पाइडर-मैन को प्यार करते हैं और इस श्रृंखला की फिल्मों ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े हैं। हॉलैंड ने पिछले साल स्पाइडर-मैन के रूप में फिल्म 'कैप्टन अमेरिका: सिविल वॉर' से शुरुआत की थी।
फिल्म 'स्पाइडरमैन: होमकमिंग' भारत में 7 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें: गर्मी में धूप, उमस, प्रदूषण से बालों और त्वचा का ऐसे रखें ख्याल
यहां देखें अंग्रेजी में फिल्म का ट्रेलर:
Does the suit make the man? Watch the all-new #SpiderManHomecoming trailer now and make sure to see it in theaters July 7. 🕷️ pic.twitter.com/EYXsw5M1hz
— Spider-Man (@SpiderManMovie) March 28, 2017
Source : IANS