New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/03/zendayas-threesome-scene-viral-49.jpg)
Zendayas 'Threesome' Scene Viral( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Zendayas 'Threesome' Scene Viral( Photo Credit : Social Media)
Zendayas 'Threesome' Scene Viral: हॉलीवुड जेंडया का एक इंटिमेट वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में जेंडया दो लड़कों के साथ थ्रीमस करते नजर आ रही हैं. बेडरूम में जेंडया को दो लड़कों के साथ रोमांस करते देख यूजर्स भड़क गए और एक्ट्रेस के बॉयफ्रेंड और स्पाईडरमैन एक्टर टॉम हॉलेंड को ट्रोल करने लगे. देखते ही देखते यूजर्स ने टॉम हॉलेंड को बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया. ट्विटर पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई. हर कोई जेंडया के इस वीडियो के लिए टॉम से सफाई मांग रहे हैं.
दरअसल, ये वीडियो ज़ेंडया की अपकमिंग फिल्म 'चैलेंजर्स' से जुड़ा है. ये एक रोमांटिक स्पोर्ट्स कॉमेडी-ड्रामा है. हाल में मेकर्स ने फिल्म का पहला ट्रेलर रिलीज किया था. ट्रेलर के एक सीन में जेंडया को दो लड़कों के साथ रोमांस करते दिखाया गया है. बेडरूम में जेंडया जोश ओ'कॉनर और माइक फैस्ट के साथ किसिंग करते दिख रही हैं. इस इंटिमेंट सीन को देख जेंडया और टॉम के फैंस भड़क गए.
tom holland right now https://t.co/1lCuTKqPKD pic.twitter.com/OEm01OeMUp
— kira 👾 (@kirawontmiss) June 20, 2023
फिल्म के इस सीन की तस्वीरें इंस्टाग्राम और ट्विटर पर वायरल हो गई हैं, जिसमें नेटिज़न्स ज़ेंडया के बॉयफ्रेंड और एक्टर टॉम हॉलैंड को बेरहमी से ट्रोल कर रहे हैं. यूजर्स इस सीन को देखने के बाद टॉम की हालत के अंदाजे लगा रहे हैं.
Tom Holland watching Zendaya’s Challengers opening night thinking it’s just a tennis movie and Timothee Chalamet is in the audience pic.twitter.com/RvXWZX7Zbh
— BLURAYANGEL 🦇 (@blurayangel) June 20, 2023
जेंडया की फिल्म चैलेंजेर्स की बात करें तो लुका गुआडागिनो द्वारा निर्देशित ये फिल्म अमेरिका में 15 सितंबर, 2023 को रिलीज़ होने वाली है. फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा कहानी पर आधारित है. जेंडया लीड रोल में हैं. वहीं एक्टर जोश ओ'कॉनर और माइक फैस्ट भी अहम रोल में नजर आएंगे.
Tom Holland would be doubting his super powers after watching Zendaya in challengers 😂 pic.twitter.com/ZPx13ZGXK3
— Natasha 🇵🇰 (@onlymeNatasha) June 21, 2023
बता दें कि, टॉम और जेंडया यहां भारत में भी काफी पॉपुलर हैं. इसी साल की शुरुआत में, टॉम और ज़ेंडया ने भारत यात्रा की थी. कपल मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर लॉन्च में शामिल हुए थे.
Tom Holland after seeing Zendaya in the CHALLENGERS trailer pic.twitter.com/VhcFGEXMh1
— Mané (@LvckyBystander) June 20, 2023
टॉम और जेंडया ने 2016 में स्पाइडर-मैन: होमकमिंग की शूटिंग के दौरान डेटिंग शुरू की थी. दोनों ने स्पाईडरमैन होम कमिंग में साथ काम किया था. फिर कपल ने सितंबर 2021 में अपने रिश्ते को इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल बना दिया था. दोनों ही हॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल माने जाते हैं.
Source : News Nation Bureau