पालतू कुत्ते 'वाल्डो' की याद में जो और सोफी ने बनवाया टैटू, प्रियंका चोपड़ा ने दिया अपना रिएक्शन

जो की भाभी और भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

जो की भाभी और भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

author-image
Vivek Kumar
एडिट
New Update
पालतू कुत्ते 'वाल्डो' की याद में जो और सोफी ने बनवाया टैटू, प्रियंका चोपड़ा ने दिया अपना रिएक्शन

इंस्टाग्राम फोटो

'गेम ऑफ थ्रोन्स' स्टार सोफी टर्नर और उनके गायक पति जो जोनस ने एक दुर्घटना में मृत अपने पालतू कुत्ते वाल्डो की याद में एक मैचिंग टैटू बनवाया है. टर्नर ने सोमवार को देर रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में इस टैटू की एक झलक साझा की. यह वाल्डो की एक तस्वीर है, जो कि अलास्कन क्ली काई नस्ल का कुत्ता था.

Advertisment

इस तस्वीर के कैप्शन में टर्नर ने लिखा, "मुझे तुम्हारी याद आती है वाल्डो. रेस्ट इन पीस माई लिटिल बेबी."

View this post on Instagram

R.I.P. my little angel.

A post shared by J O E J O N A S (@joejonas) on

जो ने अपने टैटू की एक तस्वीर को साझा करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, "आर.आई.पी. माई लिटिल एंजेल."

View this post on Instagram

Nap game strong.

A post shared by J O E J O N A S (@joejonas) on

जो की भाभी और भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने इस तस्वीर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रिंयका ने इस नए टैटू पर कमेंट करते हुए एक हार्ट ईमोजी बनाया है. प्रियंका के पति और गायक निक जोनस ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इसके कमेंट में हाथ जोड़े हुए एक ईमोजी शेयर किया है.

Joe Jonas sophie turner tattoos pay tribute dog waldo
Advertisment