देव पटेल ने शूटिंग के दौरान इस अभिनेत्री को मारी कोहनी

देव ने इस घटना को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मौके पर उस समय यह शेयर किया, जब वह फिल्म के बारे में बात कर रहे थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
देव पटेल ने शूटिंग के दौरान इस अभिनेत्री को मारी कोहनी

देव पटेल (फोटो- इंस्टाग्राम)

फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (Slumdog Millionaire) के अभिनेता देव पटेल (Dev Patel) का कहना है कि फिल्म 'द पर्सनल हिस्ट्री ऑफ डेविड कॉपरफील्ड' में काम करने के दौरान गलती से अभिनेत्री टिल्डा स्विंटन के चेहरे पर उनकी कोहनी लग गई थी. पीपल डॉट कॉम के अनुसार, पटेल ने कहा, 'गलती से टिल्डा (Tilda Swinton) के चेहरे पर मेरी कोहनी लग गई थी.'

Advertisment

यह भी पढ़ें- शादी के चार दिन पहले प्रियंका को देखकर रो पड़े थे निक, जानिए पूरा किस्सा

अभिनेता ने आगे कहा, 'मैं बहुत घबरा गया था. दरअसल फिल्म का वह सीक्वेंस कुछ इस तरह था कि मैं जिस किरदार में था, वह बस गिरने वाला था और बैठने के लिए काउच तक पहुंचने की कोशिश कर रहा था और वह यहां-वहां लड़खड़ाता हुआ घूम रहा था और तभी मेरी कोहनी उन्हें जा लगी. और टिल्डा एकदम से ठहर गई और मुझे लगा, 'मैंने पहले दृश्य में ही टिल्डा के दांत तोड़ दिए.' हालांकि वह काफी दयालु हैं और उन्होंने उस मौके पर बेहद शालीनता दिखाई. उनके सभी दांत सही सलामत थे.'

यह भी पढ़ें- Chhichhore box office collection Day 3: दर्शकों को रास आ रहा है 'छिछोरापन', तीसरे दिन कमाई शानदार

पटेल जो मूलरूप से भारतवंशी हैं, उन्होंने इस घटना को टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मौके पर उस समय यह शेयर किया, जब वह फिल्म के बारे में बात कर रहे थे. फेस्ट में फिल्म का वल्र्ड प्रीमियर हुआ था.

Source : आईएएनएस

Hollywood News in Hindi Tilda Swinton Dev Patel
      
Advertisment