Advertisment

सिंगर जायन मलिक और गीगी हदीद की राहें हुई अलग, दो सालों से कर रहे थे डेट

अपनी आवाज की जादू से हॉलीवुड के साथ करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सिंगर ज़ायन मलिक के फैंस के लिए एक बुरी खबर है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
सिंगर जायन मलिक और गीगी हदीद की राहें हुई अलग, दो सालों से कर रहे थे डेट

ज़ायन मलिक और मशहूर मॉडल गीगी हदीद

Advertisment

अपनी आवाज की जादू से हॉलीवुड के साथ करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सिंगर ज़ायन मलिक के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। पिछले दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे ज़ायन मलिक और मशहूर मॉडल गीगी हदीद ने अपनी रस्ते अलग कर लिए है।

'वन डायरेक्शन' बैंड के पूर्व सदस्य जायन और हदीद ने मंगलवार को अपने अलगाव की घोषणा की। दोनों पिछले दो सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।

दोनों के एक-दूसरे के प्यार में पड़ने की अटकलें वर्ष 2016 की शुरुआत में उस समय आई थीं, जब जायन के 'पिलोटॉक' वीडियो में हदीद भी नजर आई थीं।

दोनों की जोड़ी इंटरनेट पर काफी फेमस थी और कई इवेंट्स में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री भी नज़र  आ चुकी है। फिलहाल, जायन इंस्टाग्राम पर हदीद को फॉलो नहीं कर रहे हैं।

और पढ़ें: आदित्य नारायण ने घायलों के इलाज का उठाया खर्चा, हादसे के बाद मांगी माफ़ी

Source : IANS

Zayn Malik gigi hadid
Advertisment
Advertisment
Advertisment