/newsnation/media/post_attachments/images/2018/03/14/64-hadid.jpg)
ज़ायन मलिक और मशहूर मॉडल गीगी हदीद
अपनी आवाज की जादू से हॉलीवुड के साथ करोड़ों दिलों पर राज करने वाले सिंगर ज़ायन मलिक के फैंस के लिए एक बुरी खबर है। पिछले दो सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे ज़ायन मलिक और मशहूर मॉडल गीगी हदीद ने अपनी रस्ते अलग कर लिए है।
'वन डायरेक्शन' बैंड के पूर्व सदस्य जायन और हदीद ने मंगलवार को अपने अलगाव की घोषणा की। दोनों पिछले दो सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
दोनों के एक-दूसरे के प्यार में पड़ने की अटकलें वर्ष 2016 की शुरुआत में उस समय आई थीं, जब जायन के 'पिलोटॉक' वीडियो में हदीद भी नजर आई थीं।
— Gigi Hadid (@GiGiHadid) March 13, 2018
— zayn (@zaynmalik) March 13, 2018
दोनों की जोड़ी इंटरनेट पर काफी फेमस थी और कई इवेंट्स में दोनों की बेहतरीन केमिस्ट्री भी नज़र आ चुकी है। फिलहाल, जायन इंस्टाग्राम पर हदीद को फॉलो नहीं कर रहे हैं।
और पढ़ें: आदित्य नारायण ने घायलों के इलाज का उठाया खर्चा, हादसे के बाद मांगी माफ़ी
Source : IANS
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us