Justin Bieber ने लवलेस मैरिज को लेकर किया मजाक

साल 2018 में इस जोड़े ने गुपचुप शादी कर ली थी और अब सोमवार को दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के सामने बड़े ही धूमधाम से फिर से शादी की

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
Justin Bieber ने लवलेस मैरिज को लेकर किया मजाक

जस्टिन बीबर (फोटो- @justinbieber Instagram)

गायक जस्टिन बीबर (Justin Bieber) ने हैली के साथ अपनी दूसरी शादी के बाद लवलेस मैरिज या प्यार रहित शादी के होने का मजाक उड़ाया है. ईऑनलाइन डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में जस्टिन मजाक करते हुए हेली से कहते हैं, 'मुझसे दूर हटो! अब हम शादीशुदा हैं,' जस्टिन के ऐसा कहते ही हेली उनसे प्यार जताने लगती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़े: डॉ. कफील से परेश रावल ने मांगी माफी, पहले कहा था 'दीमक'

View this post on Instagram

Looking forward to forever with you @haileybieber

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on

जस्टिन यह भी कहते हैं, 'हम शादीशुदा हैं और अब कोई प्यार-व्यार नहीं. शादी के बाद यही होता है.' जस्टिन के ऐसा कहने पर हेली रोने का नाटक करते हुए कहती हैं, 'तुम मुझसे खराब तरीके से पेश आ रहे हो.' हेली के इतना कहते ही जस्टिन ने उनसे कहा, 'अरे, मैं तो मजाक कर रहा था.'

यह भी पढ़ें: 150 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली है Dream Girl, जानिए कितनी है दूर

View this post on Instagram

My bride is 🔥

A post shared by Justin Bieber (@justinbieber) on

साल 2018 में इस जोड़े ने गुपचुप शादी कर ली थी और अब सोमवार को दोनों ने अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों के सामने बड़े ही धूमधाम से फिर से शादी की. एक सूत्र ने ई न्यूज को बताया, 'दोनों को ऐसा लगा कि ईश्वर के सामने एक धार्मिक समारोह भी जरूरी है.' इस सूत्र ने यह भी कहा, 'एक साल बाद, उनके बीच प्यार और भी ज्यादा बढ़ गया है, इसलिए उनकी शादी में शामिल होना रोमांचक रहा.'

Source : आईएएनएस

bollywood news hindi Justin Bieber Marriage Justin Bieber Wife justin bieber songs
      
Advertisment